इलाज के दौरान मरी बेटी, बना डाला दहेज हत्या का मामला

झूठी गवाही पर सख्त हुई अदालत मां-भाई समेत तीन के खिलाफ मामला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 05:17 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 05:17 AM (IST)
इलाज के दौरान मरी बेटी, बना डाला दहेज हत्या का मामला
इलाज के दौरान मरी बेटी, बना डाला दहेज हत्या का मामला

जासं, एटा: दहेज कानून के दुरुपयोग का मामला अदालत में उस समय दिखाई दिया, जब खुद अदालत ने मृतका की मां व भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ झूठी गवाही देने का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।

हुआ यह कि मैनपुरी जिले के औंछा थाने के गांव नगला नया निवासी फूल सिंह ने अपनी बेटी ऊना की शादी 12 जून 2004 को सुन्नगढ़ी थाने के गांव सुनील के साथ की थी। 18 अक्टूबर 2007 को ऊना की उपचार के दौरान मौत हो गई।दहेज हत्या का मामला बताते हुए सुनील के साथ उसके परिजनों के खिलाफ मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। सुनवाई हुई तो मायके पक्ष के गवाहों की गवाही से उजाकर हुआ कि ऊना की मृत्यु उपचार के दौरान हुई थी। इस दौरान उसकी मां मौजूद थी। अंतिम संस्कार में मायके पक्ष के लोग शामिल थे। अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार ने सबूत के अभाव में मृतका के पति व ससुरालीजनों को आरोप मुक्त करते हुए झूठी गवाही देने के मामले में मृतका की मां बहमादेवी, भाई रावेंद्र व कुंतेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी