काउंसिलिग शुरु, समारोह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र

दिनभर अभिलेखों की पड़ताल करती रही टीम जनेश्वर मिश्र सभागार में होगा आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:51 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:51 AM (IST)
काउंसिलिग शुरु, समारोह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र
काउंसिलिग शुरु, समारोह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र

एटा, जासं। राजकीय इंटर कालेज में स्थित स्काउट भवन में 31277 शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिग शुरू हो गई। पहली बार बेसिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति का यह पहला मौका होगा जब उन्हें भव्य समारोह में 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पहले दिन पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिग के बाद उनके शैक्षिक अभिलेख जमा किए गए।

बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती पिछले दो साल से अटकी हुई थी। जैसे-तैसे अब एक 31277 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ हुआ है। बेसिक स्कूलों के सहायक अध्यापक पद के लिए शासन द्वारा 132 शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के बाद काउंसिलिग शुरू हुई। बीएसए संजय सिंह की देखरेख में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष प्रताप सिंह तथा भारती शाक्य की टीम ने पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिग की। पहले दिन 93 अभ्यर्थियों की काउंसलिग का कार्य पूरा करते हुए उनके अभिलेख जमा कराए गए। गुरुवार को महिला तथा दिव्यांग अभ्यर्थी अपनी काउंसिलिग कराएंगे। उधर, 16 अक्टूबर को सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए जनेश्वर मिश्र सभागार जिला पंचायत में समारोह आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग जुटा है। यही प्रभारी मंत्री तथा जनप्रतिनिधि नियुक्त पत्र बाटेंगे। समारोह के लिए कोरोना गाइड लाइन का भी पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी