कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 50 और पाजिटिव

कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:33 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:33 AM (IST)
कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 50 और पाजिटिव
कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 50 और पाजिटिव

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 लोग और पाजिटिव पाए गए। इनमें एक चिकित्सक और एसपीओ भी शामिल हैं। कई लोग उनके परिवार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

गांव नगला बिहारी में एक वृद्ध, शहर के डाक बगलिया में एक युवक, प्रेम नगर में वृद्ध और युवक, महाराणा प्रताप नगर और डाक बगलिया में तीन, अवागढ़ के मुहल्ला तिवारियान में युवक, सीएमओ आफिस में एक युवक, आगरा चुंगी पर दो महिलाएं, सिविल लाइन में युवक और महिला, विकास खंड कार्यालय में एक कर्मचारी, एक चिकित्सक के अलावा एसपीओ भी संक्रमित हुए हैं। पीडब्ल्यूडी कालोनी में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। सीएचसी मारहरा पर एक कर्मचारी के अलावा नगला समन, शांतिनगर, पीपल अड्डा, वर्मा नगर, मारहरा रोड, गांव दतेई, हंसपुर, सराय मिश्र में भी महिलाएं और पुरुष संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना मरीजों के घरों पर पहुंची और उन्हें दवा दी। इस बीच क्रिश्चियन इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य व मलावन के एक युवक की मौत हो गई। कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्साधिकारियों को आरपीसीआर टेस्ट अधिक से अधिक लोगों के करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की जांच सभी सीएचसी और पीएचसी पर की जा रही है। बागवाला में बनाए गए एल 2 हास्पीटल में तीन लोग भर्ती हैं। चिकित्सकों की एक टीम इन तीनों की देखभाल कर रही है। एक व्यक्ति को एक दिन पहले रेफर किया गया था। जनपद में रिकवरी रेट 79.74 फीसद

-------

एटा जनपद में रिकवरी रेट 79.74 फीसद है। जबकि पाजिटिव रेट 0.78 फीसद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है। एक्टिव कंटेंनमेंट जोन इस समय 85 हैं। एल टू हास्पीटल से मंगलवार को किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया गया। 224 मरीज होम आइसोलेशन में

------

कुल 224 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि मंगलवार को एल 2 हास्पीटल बागवाला में दो मरीज और भर्ती कराए गए। एक दिन में 1589 नमूने लिए गए। जनपद में कोरोना मरीज

-------

- 2827 कुल मरीज

- 285 सक्रिय केस

- 50 आज मिले रोगी ---------

टीकाकरण पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों को खांसी, बुखार, जुकाम या कोरोना से संबंधित अन्य कोई लक्षण प्रतीत होते हैं वे सरकारी अस्पतालों में जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले टीका लगवाने के लिए जरूर निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचें।

डा. अरविद गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी एटा

chat bot
आपका साथी