कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकार्ड, 77 पाजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर ने सोमवार को पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:02 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:02 AM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकार्ड, 77 पाजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकार्ड, 77 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना की दूसरी लहर ने सोमवार को पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया। एक दिन में 77 लोग पाजिटिव निकले, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति रही। जो लोग पाजिटिव निकले हैं, उनमें एटा के पूर्व एडीएम एवं वर्तमान में लखनऊ में राज्य संपत्ति विभाग के निदेशक व आबकारी निरीक्षक भी शामिल हैं। इस दौरान सैफई में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई।

जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के लिए सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। जिला अस्पताल में कोरोना जांच कराने वाले 20 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि रोडवेज बस स्टैंड पर लगाए गए शिविर में यात्रियों की जांच की गई तो छह यात्री संक्रमित मिले। इसके अलावा 50 संक्रमित लोगों की सूची सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी की गई। इस सूची में शामिल गांव महाराजपुर के एक वृद्ध, पोस्ट आफिस रोड का युवक, ठंडी सड़क के एक वृद्ध, श्रृंगार नगर का एक युवक, बस स्टैंड पर छह लोग, गांव सोंसा में एक महिला, नगला बिहारी में एक महिला और युवक। इसके अलावा अवागढ़ में आठ लोग, मिरहची में भी आठ लोग संक्रमित पाए गए, जबकि इसके अलावा शहर के रैवाड़ी मुहल्ला, शांतिनगर, अरुणा नगर, गंगा नगर, ग्राम ससौता, पौढ़री, जलूखेड़ा और अवागढ़ के मुहल्ला तालेवर में भी महिला-पुरुष संक्रमित मिले हैं। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। दर्जनभर लोगों की हालत अधिक खराब है। इसलिए उन्हें आगरा, अलीगढ़, नोएडा, सैफई आदि स्थानों पर भर्ती कराया गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल 77 लोग पाजिटिव पाए गए। इनमें से 27 की जांच सोमवार को और 50 की जांच 24 घंटे के दौरान हुई है। उधर थाना बागवाला क्षेत्र के गांव सोंसा निवासी एक युवक पांच दिन पूर्व पाजिटिव निकला था। परिवार के लोगों ने उसे सैफई में भर्ती कराया था, जहां रविवार की रात उसकी मौत हो गई। इस युवक की अंत्येष्टि गांव में कर दी गई। कोरोना को लेकर गांव सोंसा में स्थिति बिगड़ रही है।

जनपद में अब तक 2777 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि सक्रिय केसों की तादाद 235 हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष एक दिन में संक्रमितों की संख्या 50 से ऊपर कभी नहीं पहुंची, लेकिन इस बार यह आंकड़ा पार हो गया। जिस तरीके से टेस्टिग बढ़ रही है, उससे मरीजों की तादाद भी अधिक निकलकर सामने आ रही है। टीकाकरण के लिए लगी रही कतार

-------

जिले में टीका उत्सव शुरू हो गया। इस दौरान टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर में लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिनसे टीकाकरण कराने के लिए एनाउंस किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीकाकरण केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा सभी निकायों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद भी किया गया। चुनाव कर्मियों के लिए 2300 किटें तैयार

--------

कोरोना के हमले के बीच चुनाव कर्मियों के लिए 2300 मेडिकल किट तैयार की गई हैं, जो पोलिग पार्टियों को दी जाएंगीं। इसमें जुकाम, बुखार, आई ड्राप आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिनभर यह किट तैयार करने में जुटी रहीं। --------

कोरोना से बचाव के लिए लोग खुद भी जागरूक हों और मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीके अवश्य लगवाने चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन करना भी बहुत जरूरी है।

डा. अरविद गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी एटा

chat bot
आपका साथी