एटा में कोरोना संक्रमित दो की मौत, पांच नए केस

कुल मरने वालों की संख्या 28 हो गई कइयों को होम आइसोलेट किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:41 AM (IST)
एटा में कोरोना संक्रमित दो की मौत, पांच नए केस
एटा में कोरोना संक्रमित दो की मौत, पांच नए केस

एटा: 24 घंटों के अंतराल में कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हुई है। जिसके साथ ही कुल मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं।

शहर के मुहल्ला श्रंगार नगर निवासी 90 वर्षीय वृद्ध को 13 नवंबर को जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह जलेसर सीएचसी में तैनात एक चिकित्साधिकारी के पिता थे। सीएमओ डा. अरविद कुमार गर्ग ने बताया कि संक्रमित आने के बाद उन्हें पहले होम आइसोलेट किया गया। वह हृदय रोगी भी थे और दो दिन बाद उन्हें सांस लेने में समस्या हुई। जिस पर 16 नवंबर को रेफर किया गया। स्वजन उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। सोमवार सुबह वहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत यहां अंतिम संस्कार करा दिया गया। दूसरी ओर जलेसर कस्बा के मुहल्ला महावीरगंज निवासी 74 वर्षीय सुभाष चंद्र 18 नवंबर को जांच में संक्रमित मिले थे। उन्हें बागवाला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार वहीं कराया गया। उधर, जांच के दौरान थाना सकीट में तैनात 24 वर्षीय महिला आरक्षी, जलेसर कस्बा के मुहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी 29 वर्षीय युवक, क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी 31 वर्षीय युवती, नगला मेरा निवासी 40 वर्षीय युवक और शहर के मैनगंज निवासी 34 वर्षीय युवक को भी संक्रमित पाया गया है। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी