पहचान पत्र न होने पर भी लगेगा कोरोना टीका

गाइड लाइन के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी जिलास्तर पर खोजे जाएंगे लाभार्थी किए जाएंगे पंजीकृत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:54 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:54 AM (IST)
पहचान पत्र न होने पर भी लगेगा कोरोना टीका
पहचान पत्र न होने पर भी लगेगा कोरोना टीका

जासं, एटा: पहचान पत्र के अभाव में कोई भी पात्र कोरोना टीका से वंचित नहीं रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पहचान पत्र न रखने वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन कराने के लिए आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पेंशन पेपर में से किसी एक पहचान पत्र का होना जरूरी है। अब किसी के पास यह पहचानपत्र नहीं हैं तो उन्हें वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रखा जा सकता। इस श्रेणी में वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोग, साधु-संत, बंदी, मानसिक अस्पतालों में भर्ती मरीज, भिखारी, पुनर्वास केंद्रों में रह रहे मरीज शामिल होंगे। ऐसे लोगों को ढूंढने का काम जिले की टास्क फोर्स करेगी। वह अल्पसंख्यक विभाग, सामाजिक न्याय सहभागिता विभाग व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ऐसे लोगों की पहचान करेगी।इन लोगों का कोविन एप में पंजीकरण कराया जाएगा। इसमें लाभार्थी का नाम, जन्म का वर्ष और लिग दर्ज कराया जाएगा। मोबाइल नंबर और पहचान पत्र की अनिवार्यता नहीं होगी। इसका सत्यापन फैसिलिटेटर करेंगे, जिसके बाद इन लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राम सिंह ने बताया है कि जिले की टास्क फोर्स एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी। यह अलग-अलग समूह के लोगों की पहचान के लिए फैसीलिटेटर नियुक्त करेगा। नोडल अधिकारी उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन कराएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 90 हजार से ज्यादा का टीकाकरण हो चुका है।

chat bot
आपका साथी