फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 291 और संक्रमित

कोरोना की रफ्तार और अधिक बढ़ गई। 291 लोग और संक्रमित पाए गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:50 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:50 AM (IST)
फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 291 और संक्रमित
फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 291 और संक्रमित

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना की रफ्तार और अधिक बढ़ गई। 291 लोग और संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो लोगों की बागवाला के एलटू अस्पताल में मौत हो गई। कई लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा की गई जांच के दौरान 291 लोग पाजिटिव आए, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। बागवाला में भर्ती दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि कई लोग एल टू और एल वन अस्पतालों से बाहर रेफर कर दिए गए। जांच के दौरान श्रृंगार नगर, रैवाड़ी, द्वारिकापुरी, मिशन कंपाउंड, रानी अवंतीबाई नगर, मालगोदाम, शांतिनगर, नगला समल, चित्रगुप्त कालोनी, जलालपुर, नगला खिल्ली, आसपुर, रेलवे रोड, लोधीनगर, नगला गिरवर, भोजपुर, भार्गव नगर, रेलवे कालोनी, पीएसी रोड, नगला सुखदेव, अंबारी, बेरनी, मलावन, बबरौती, गंगीरी, नगला धनी, छछैना आदि ग्रामों में कई महिला, पुरुष संक्रमित पाए गए। इसके अलावा डांडा गंगनपुर, आंबेडकर नगर, कटरा मुहल्ला, परशुराम नगर, भगीपुर, मारहरा गेट, नगला भाऊ, नेहरू नगर, नगला इंदी, शिकोहाबाद रोड पर भी कई लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जिला कारागार में आठ बंदी पाजिटिव पाए गए। गांधी मार्केट, मलावन पावर प्लांट, सुनहरी नगर में भी कई लोग संक्रमित हुए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में दो कर्मचारी पाजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर एक महिला कर्मचारी पाजिटिव है, जबकि जैथरा स्वास्थ्य केंद्र पर भी दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा विभिन्न केंद्रों पर दिनभर जांच की जाती रही, जो लोग पाजिटिव आए हैं। उनका आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम के वक्त रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें यह लोग संक्रमित मिले। जलेसर ब्लाक में कोरोना का ग्राफ बढ़ा

-------------------

जलेसर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की जा रही कोविड जांच के दौरान रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में जलेसर पुलिस सर्किल के दर्जनभर पुलिसकर्मियों सहित 55 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह संख्या 291 में शामिल है।

रविवार को प्रात: कोविड जांच रिपोर्ट में सकरौली थाना क्षेत्र के 8, जबकि जलेसर थाना पर तैनात 4 पुलिसकर्मी, एक पीआरडी जवान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक, नगला सुखदेव में 9, गांव रामरायपुर 5, चिरगवां में 3, गहला दोषपुर 2, नगला साधु में 3 तथा नगर क्षेत्र के 5 लोगों सहित 55 लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. पवन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पाजिटिव आए सभी लोगों को होम आइसोलेट करा कर दवाएं उपलब्ध करायी हैं।

chat bot
आपका साथी