एटा में सेक्टर प्रणाली लागू, हर न्याय पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट

आक्सीजन से लेकर सारी व्यवस्थाएं देखेंगे मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट भर्ती कराएंगे मरीजों को बेड भी दिलाएंगे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:28 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:28 AM (IST)
एटा में सेक्टर प्रणाली लागू, हर न्याय पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट
एटा में सेक्टर प्रणाली लागू, हर न्याय पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट

जासं, एटा: कोरोना से जंग के लिए अब सेक्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। शहर से लेकर गांव तक व्यवस्था मजिस्ट्रेटों के हवाले की गई है। प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। लोगों को बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का नाम व मोबाइल नंबर अपने पास रखें। कोविड संबंधी कोई समस्या हो तो तत्काल संपर्क करें। सुनवाई न हो तो कोविड कमांड कंट्रोल पर शिकायत कर सकते हैं।

डीएम डा. विभा चहल ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से ड्यूटी में लापरवाही न बरतने को कहा है। होमआइसोलेट मरीजों को आक्सीजन दिलाने की जिम्मेदारी भी मजिस्ट्रेटों की होगी।

ईओ दीप कुमार वाष्र्णेय को एटा नगर पालिका एवं नगर पंचायत सकीट, कैलाश नाथ मिश्र को नगर पालिका मारहरा, लोकेन्द्र सिंह को नगर पालिका जलेसर, कैलाशनाथ मिश्र को नगर पालिका अलीगंज एवं जैथरा, रमेश कुमार को नगर पंचायत निधौलीकलां एवं राजा का रामपुर, लोकेन्द्र सिंह को नगर पंचायत अवागढ़ का सेक्टर मजिस्ट्रेट के तैनात किया है। मजिस्ट्रेट निगरानी समितियों के कार्यों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे तथा माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। सभी एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। जो अपनी तहसील में आने बाले सभी नगर निकायों से नायब तहसीलदार व सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट प्राप्त करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जानिए अपने मजिस्ट्रेट को:

न्याय पंचायतवार में विकासखंड शीतलपुर क्षेत्र की न्याय पंचायत सौंसा, गाजीपुर पहोर में डीएसओ राजीव मिश्र, जिरसमी, पवांस में मिथलेश कुमार डीआइओएस, बागवाला, ककरावली में बीएसए संजय सिंह, बरौली, करतला पंचायत के लिए डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, अहमदाबाद लालगढ़ी में डीएचओ एनएस भट्ट एवं विकासखंड सकीट की न्याय पंचायत निधौलीखुर्द, चपरई में नन्द किशोर डिप्टी आरएमओ, फफोतू, कवार के लिए बीडीओ अनुज मिश्र, आसपुर, सौंहार में सीवीओ एसपी सिंह, मलावन, मजराजात सकीट में एआर कापरेटिव महावीर सिंह, रिजोर, रजपुरा इशारा पश्चिमी में नायब तहसीलदार रवेन्द्र प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। जलेसर विकासखंड क्षेत्र की न्याय पंचायत शाह नगर टिमरूआ में एके सिंह एडीओ पंचायत जलेसर, सकरौली पटना में तहसीलदार आरके त्यागी, महामई, जैनपुरा में बीडीओ अलीगंज, ऊंचागांव साथा नवीपुर में राजेन्द्र सिंह वाणिज्य कर अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। वहीं विकासखंड अवागढ़ की न्याय पंचायत पौंडरी, जिनावली में दिनेश शुक्ल एसी वाणिज्य कर, मुडसमा, बरई कल्याणपुर, दलशाहपुर, नूंहखास, बढ़ावली में अजय भारती अधिशासी अभियंता सिचाई एवं विकासखंड अलीगंज की न्याय पंचायत उभई असदनगर में अभिषेक चौहान डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, नयागांव तिसौरी में डिप्टी सीवीओ राम हरि, जाजलपुर कैला में प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, कूल्हापुर बिल्सड़ में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सतीश कुमार, ससोता दोसपुर गही में अधिशासी अभियंता विद्युत सोपाली सिंह, झकरई मुड़ा में अधिशासी अभियंता विद्युत एपी सिंह एवं विकासखंड जैथरा की न्याय पंचायत पटसुआ, मोहकमपुर में बांके लाल जीएमडीआइसी, संजय सिंह डीपीओ को मजराजात जैथरा, धुमरी में, रूपधानी, बरना के लिए अधिशासी अभियंता आरईडी नीरज कुमार, पिजरी गंभीर सिंह, तरगंवा मे डीईओ अभय गंगवार, सरौंठ पछाया में एएमए जिला पंचायत को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। विकासखंड निधौलीकलां क्षेत्र की न्याय पंचायत सौंगरा, अढ़ापुरा मरगांया मे डीसी मनरेगा प्रतिभा निमेस, बरिगंवा पिलुआ मे जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, जिटौली, बसुंधरा में राम कुमार एडीओ पंचायत निधौलीकलां, बाबसा गहेतू में राम कृपाल एडीओ पंचायत सकीट एवं विकासखंड मारहरा की न्याय पंचायत हयातपुर माफी, सरनऊ में सुधाकर किशोर एडीओ पंचायत अवागढ़, त्रिलोकपुर पिवारी में एडीओ पंचायत जैथरा मुकेश कुमार, मिरहची ख्वाजगीपुर में एडीओ पंचायत जलेसर बीगेश कौशिक, सिरसा टिप्पू, अचलपुर में संजय शर्मा एडीओ पंचायत शीतलपुर को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी