कोरोना की रफ्तार जारी, 16 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक और जिला कारागार के तीन बंदी भी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 06:01 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 06:01 AM (IST)
कोरोना की रफ्तार जारी, 16 नए मामले
कोरोना की रफ्तार जारी, 16 नए मामले

जासं, एटा: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है। शुक्रवार को 16 नए मामले पाए गए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक और जिला कारागार के तीन बंदी भी शामिल हैं।

जिला कारागार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। 45, 41 और 38 वर्षीय बंदी संक्रमित पाए गए हैं। पुष्टि के बाद तीनों को बागवाला स्थित कोविड अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं, जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक चिकित्साधिकारी जांच में संक्रमित आए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर वह होम आइसोलेट हो गए हैं। इनके अलावा शहर के एक पेट्रोल पंप व्यवसायी, मुहल्ला श्रंगार नगर निवासी 29 वर्षीय युवक, सिविल लाइन निवासी 28 वर्षीय युवक, वनगांव निवासी 52 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवती और 30 वर्षीय युवक, जलेसर के मुहल्ला अग्रयान निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, शीतलपुर ब्लाक के गांव नगला कुंदन निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, अलीगंज क्षेत्र के गांव अगौनापुर निवासी 12 वर्षीय बालिका, निधौली कलां के बड़ा बाजार निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, मिरहची निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से जलेसर के मुहल्ला अग्रयान निवासी वृद्ध का इलाज मथुरा और नगला कुंदन निवासी वृद्ध का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अन्य मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी