पावर प्लांट के 19 कर्मचारियों समेत 80 पाजिटिव

दूसरी लहर सब पर पड़ रही भारी सार्वजनिक कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:51 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:51 AM (IST)
पावर प्लांट के 19 कर्मचारियों समेत 80 पाजिटिव
पावर प्लांट के 19 कर्मचारियों समेत 80 पाजिटिव

जासं, एटा: कोरोना का कहर तेज रफ्तार से जारी है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जवाहर तापीय परियोजना के 19 कर्मचारियों समेत 80 लोग और संक्रमित पाए गए। इनमें से नौ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बागवाला के एल टू हास्पीटल में भर्ती कराया है, जबकि तमाम लोग होम आइसोलेट किए गए हैं तथा कुछ को उनके परिवार वाले विभिन्न अस्पतालों में ले गए।

जवाहर तापीय परियोजना में श्रमिकों और कर्मचारियों की जांच कराई गई, जिसमें 19 लोग संक्रमित मिले। एक साथ इतने लोगों के पाजिटिव आने से प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है और वहां एहतियाती उपाय तेज कर दिए गए हैं। मलावन में सभी की एंटीजन जांच कराई गई थी। इसके अलावा जैथरा में एक, भगीपुर में एक, कासिमपुर में एक महिला, चित्रगुप्त कालोनी निवासी एक युवक, मारहरा गेट निवासी एक युवक, जीआइसी कालोनी में युवक, रामलीला मैदान के पास एक युवक, शांतिनगर में एक युवक, कंसुरी में महिला, जैथरा में युवक, अरुणा नगर में एक किशोर, प्रेमनगर में पांच महिला-पुरुष, सकरौली में युवक, नगला भदुआ में युवक, श्रृंगार नगर में युवक, सीएमओ आफिस में एक कर्मचारी, अवागढ़ में दो महिला-पुरुष, असदपुर में महिला, जलेसर में दो लोग तथा बस स्टैंड पर कराई गई जांच में दो लोग, पीपल अड्डा पर युवक समेत कुल 80 एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच में पाजिटिव मिले हैं। एक न्यायाधिकारी भी पाजिटिव, आज बंद रहेगा न्यायालय

---------

एक न्यायिक अधिकारी भी पाजिटिव मिले हैं। इस वजह से गुरुवार को न्यायालय बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी जनपद न्यायाधीश खलीकुज्जमा खां ने बताया कि गुरुवार को न्यायालय परिसर को बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नजारत के प्रभारी को अपनी निगरानी में समूचे परिसर को सैनिटाइज कराने और अनुपालन आख्या 16 अप्रैल को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। भीड़ रोकने को कोई उपाय सफल नहीं

--------

सार्वजनिक कार्यक्रमों में खासी भीड़ उमड़ रही है, जिसे रोकने के सारे जतन फेल हो रहे हैं। सिर्फ कोरोना की गाइड लाइन का हवा में प्रचार किया जा रहा है। धरातल पर भीड़ रोकने के लिए कोई उपाय कारगर होता नहीं दिखाई दे रहा। गाइड लाइन को दरकिनार कर बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिनमें लोग मास्क भी नहीं लगा रहे। क‌र्फ्यू का पालन कराने को पुलिस सड़कों पर

----------

नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी उदयशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी सड़कों पर चेकिग करें और नाइट क‌र्फ्यू का जो उल्लंघन करे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ----------

बीते 24 घंटों के दौरान की गई जांच में 80 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चिकित्सकों की टीम उन सभी की देखरेख कर रही है। लोगों से अपील है कि वे गाइड लाइन का पालन जरूर करें।

डा. अरविद गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी एटा

chat bot
आपका साथी