कोरोना का हमला फिर तेज, 15 नए मामले

तीन दिनों में कुल मिलाकर 39 नए केस दर्ज किए गए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:21 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:21 AM (IST)
कोरोना का हमला फिर तेज, 15 नए मामले
कोरोना का हमला फिर तेज, 15 नए मामले

एटा: मंद पड़ने के बाद कोरोना वायरस का हमला फिर तेज हो गया है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। तीन दिनों में कुल मिलाकर 39 नए केस दर्ज किए गए हैं।

सितंबर तक कोरोना के तेवर तीखे रहे। हर दिन मिलने वाली नए रोगियों की संख्या 60 तक पहुंच गई। जबकि सामान्य रूप से हर रोज 20-25 मरीज मिल रहे थे। अक्टूबर में इसमें कमी आना शुरू हुई तो लोगों को बहुत हद तक राहत मिली। अक्टूबर के अंत तक हर रोज नए मामलों की संख्या 2-3 पर सिमट गई थी। नवंबर आते ही कोरोना की सक्रियता फिर बढ़ गई है। खासतौर से तीन दिनों में आए नए मामलों ने जिम्मेदारों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामलों में 15 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें मुख्य डाकघर में कार्यरत 24 वर्षीय युवक, महाराणा प्रताप नगर निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, शांति नगर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति व 15 वर्षीय किशोर, सकीट क्षेत्र गांव डूंगरपुर निवासी 40 वर्षीय महिला और कस्बा निवासी 35 वर्षीय युवक, अवागढ़ निवासी 22, 18 और 17 वर्षीय युवक शामिल हैं। सबसे अधिक छह केस अलीगंज क्षेत्र के हैं। जिनमें अलीगंज ब्लाक के गांव हरसिंहपुर निवासी 22 वर्षीय युवक, गांव हत्सारी निवासी 26 वर्षीय युवक, गांव देवतरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, गांधी मूर्ति निवासी 15 वर्षीय किशोर और 40 वर्षीय व्यक्ति, कैल्ठा निवासी 21 वर्षीय युवक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी