अस्थायी जेल में पांच और बंदी कोरोना संक्रमित

शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव कसैटी और नगला मदी में शिविर लगाए दोनों गांवों से डेंगू के तीन मरीज पाए गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:14 AM (IST)
अस्थायी जेल में पांच और बंदी कोरोना संक्रमित
अस्थायी जेल में पांच और बंदी कोरोना संक्रमित

एटा: अस्थायी जेल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पांच और बंदी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनके अलावा सात अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं।

शहर में निधौली कलां रोड स्थित एक स्कूल भवन में अस्थायी जेल बनाई गई है, ताकि नए बंदियों को स्थायी कारागार के बंदियों के संपर्क से रोककर कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। अस्थायी जेल ही कोरोना का ठिकाना बन गई है। दो दिन में यहां 41 बंदियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। इन सभी को बागवाला स्थित कोविड एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा सकीट कस्बा निवासी 40 वर्षीय युवक, शहर की नई बस्ती निवासी 26 वर्षीय युवक, लालपुर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, श्रंगार नगर निवासी 36 वर्षीय युवक, नारायण नगर निवासी 42 वर्षीय युवक, शांति नगर निवासी 40 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय एक डाक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। कसैटी में दो, नगला मदी में एक को डेंगू: स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव कसैटी और नगला मदी में शिविर लगाए। दोनों गांवों से डेंगू के तीन मरीज पाए गए। शुक्रवार को टीम ने यहां 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लक्षणों के आधार पर 29 लोगों की डेंगू और मलेरिया की जांच कराई गई। इनमें से दो लोगों में डेंगू एनएस-1 की पुष्टि हुई। वहीं, नगला मदी में लगाए गए कैंप में 45 लोगों का परीक्षण किया गया। 24 की जांचें कराई गईं। जिनमें से एक व्यक्ति में एनएस-1 की पुष्टि हुई।

chat bot
आपका साथी