कोरोना संक्रमित प्रधानाचार्या की मौत

हृदय और किडनी संबंधी रोग से थीं पीड़ित रविवार को जांच में हुई थी कोरोना की पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:11 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना संक्रमित प्रधानाचार्या की मौत
कोरोना संक्रमित प्रधानाचार्या की मौत

एटा, जासं। शहर के एक इंटर कॉलेज की कोरोना संक्रमित प्रधानाचार्या की सोमवार सुबह मौत हो गई। मेडिकल टीम की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार कराया गया।

शहर के क्रिश्चियन कंपाउंड में रहने वाली करीब 59 वर्षीय प्रधानाचार्या हृदय और किडनी रोगों से ग्रस्त थीं। इनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। इस बीच उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हुए। जिस पर उन्होंने रविवार को अपनी कोरोना जांच कराई। इसमें उन्हें पॉजिटिव घोषित किया गया। सोमवार को कोविड अस्पताल में उनको भर्ती कराया जाना था, लेकिन तड़के ही उनकी हालत अचानक से बिगड़ गई। स्वजन उन्हें कहीं ले जा पाते, इससे पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से यह 20वीं मौत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविद कुमार गर्ग ने बताया कि रविवार को महिला के संक्रमित आने के तुरंत बाद मेडिकल टीम भेजकर उन्हें कोविड अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया था, लेकिन वह भर्ती होने को तैयार नहीं हुईं। देरशाम तक उन्हें समझाने की कोशिश की गई। इस पर उन्होंने सोमवार को भर्ती होने की बात कह दी थी। इससे पहले उनकी मृत्यु हो गई। कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनके शव को सैनिटाइज और पैक कर मेडिकल टीम की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया। अन्य स्वजन और आसपास के इलाके में जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी