अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद, पालिकाकर्मियों पर हमला

घंटाघर स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने गई पालिका की ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:37 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:37 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद, पालिकाकर्मियों पर हमला
अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद, पालिकाकर्मियों पर हमला

जागरण संवाददाता, एटा: घंटाघर स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने गई पालिका की टीम पर सब्जी विक्रेताओं ने हमला कर दिया। इस दौरान पालिका की टीम ने भागकर जान बचाई।

मंगलवार को दोपहर के वक्त पालिका की टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए घंटाघर स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में पहुंची, जहां कुछ सब्जी विक्रेता दुकान के आगे सड़क घेरकर सब्जी की दुकान लगाए थे। जब अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो एक सब्जी विक्रेता, मुहम्मद अवसार और मुहम्मद कामरान निवासी कसावर खाना ने विरोध किया और पालिका की टीम के साथ गाली-गलौज की। 8-10 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान आंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र व सचिन पचौरी के साथ मारपीट की गई, जिससे दोनों के चोटें आईं तथा जातिसूचक शब्द भी कहे गए। इस दौरान पालिकाकर्मियों के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी भी की गई। मौके पर ईओ नगर पालिका डा. दीप कुमार वाष्र्णेय भी मौजूद थे। उनके साथ भी आरोपितों ने अभद्रता की। इस दौरान कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक साहब सिंह, सहायक अतिक्रमण प्रभारी बाल कपूर, सुपरवाइजर रवीश उपाध्याय, विद्युतकर्मी और सफाईकर्मियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपित भाग निकले। सहायक अतिक्रमण प्रभारी ने मामले की तहरीर मुहम्मद कामरान और मुहम्मद अवसार व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दी, जिस पर एफआइआर दर्ज कर ली गई। ईओ ने बताया कि घंटाघर और सब्जी मंडी क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं में पटियों से बाहर दुकानें लगा रखी हैं, जिसकी वजह से आमजन को परेशानी होती है। कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली सुभाष बाबू ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी