पूरा वेतन दिलाने की मांग लेकर विद्युत संविदकर्मियों ने की हड़ताल

प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने ठेकेदार पर शासन से मिलने वाली धनराशि का बंदरबांट करने का लगाया आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:02 AM (IST)
पूरा वेतन दिलाने की मांग लेकर विद्युत संविदकर्मियों ने की हड़ताल
पूरा वेतन दिलाने की मांग लेकर विद्युत संविदकर्मियों ने की हड़ताल

संसू, जलेसर (एटा): विद्युत विभाग में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पूरा वेतन दिलाने की मांग लेकर एक दिवसीय हड़ताल करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने ठेकेदार पर शासन से मिलने वाली धनराशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।

विद्युत सब स्टेशन जलेसर पर धरना प्रदर्शन करते हुए संविदा कर्मचारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि उनके काम करने की एवज में शासन से 14 हजार रुपये दिए जाते हैं। ठेकेदार उन्हें केवल छह हजार रुपये ही देते हैं। इस तरह से आठ हजार रुपये आखिर उन्हें क्यों नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आठ हजार रुपयों का बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदारी की प्रथा खत्म करने के लिए अधिकारियों से मांग की है। साथ ही उन्होंने ठेकेदारों को हटाकर उनका भुगतान सीधा खातों में भेजे जाने की भी आवाज उठाई है। सांकेतिक हड़ताल जलेसर 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, जलेसर देहात, पटना, इसौली, वेरनी, तखावन आदि जगहों पर हुआ। तहसीलदार सिंह यादव, अजीत कुमार, सुभाष कुमार, लक्ष्मी नारायण, कृष्ण मुरारी, देवेंद्र यादव, पुरुषोत्तम, हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, बृजेश कुमार, बंटू, नेत्रपाल सिंह, दयाशंकर, राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी