खेलों में अव्वल रहे खिलाड़ियों का अभिनंदन

पढ़ाई के साथ खेलों का अपना महत्व है। खेल कोई भी हो उसके बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:06 AM (IST)
खेलों में अव्वल रहे खिलाड़ियों का अभिनंदन
खेलों में अव्वल रहे खिलाड़ियों का अभिनंदन

एटा, जागरण संवाददाता : पढ़ाई के साथ खेलों का अपना महत्व है। खेल कोई भी हो उसके बेहतर प्रदर्शन के प्रयास इंसान को बुलंदियों पर ले जाते हैं। यह विचार रविवार को शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित पीएल गार्डन में हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अभिनंदन समारोह के दौरान डा. विजेंद्र सिंह ने व्यक्त किए। उन्होने नेशनल खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, हैंडबाल और क्रिकेट सहित कई खेलों के होनहार खिलाड़ियों की हौसला आफजाई कर उन्हे पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ डा. ओमेंद्र प्रताप, शिवराज सिंह, गजराज सिंह और अखिल कुमार ने अभिनंदन समारोह में शरीक हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि वे जिस खेल में पारंगत हैं, उसी में अपनी प्रतिभा का और निखार करें, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र का खेलों में प्रतिनिधित्व कर सकें। जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें नेशनल खो-खो खिलाड़ी राघवेंद्र यादव, एथलेटिक्स खिलाड़ी संदीप वर्मा, पिकी यादव, रंजना राजपूत, कबड्डी खिलाड़ी अखिलेश, हर्ष चौहान, फुटबाल के विकास यादव, वेट लिफ्टिग के समा राठौर, हैंडबाल में ²ष्टि राघव, प्रिया यादव, विकास यादव, क्रिकेट आशीष चौहान, कराटे उत्कर्ष मिश्रा, क्रिकेटर तपन राजपूत, प्रतीक पांडे, अखिल चौहान, अभिषेक यादव, ताइक्वांडों में अभिषेक कुमार, गुंजन और ज्योति शामिल थे।

chat bot
आपका साथी