संचारी रोग: जागरूकता को निकला छात्रों का कारवां

डीएम ने कहा कि संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:38 AM (IST)
संचारी रोग: जागरूकता को निकला छात्रों का कारवां
संचारी रोग: जागरूकता को निकला छात्रों का कारवां

जासं, एटा: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर एटा शहर व जलेसर में छात्रों व गणमान्य लोगों ने रैलियां निकालीं। जिलाधिकारी ने जागरूकता की शपथ भी दिलाई। डीएम ने कहा कि संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।

जिला मुख्यालय पर निकाली गई रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान कोविड संवेदीकरण, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का चिन्हांकन आदि अन्य गतिविधियों का संचालन संबंधित विभाग आपसी सामंजस्य रखते हुए किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव लगातार कराया जाए तथा लोगों को संचारी रोगों के प्रति लगातार जागरूक करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान माइक्रोप्लान के अनुरूप जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टीकर आदि का वितरण आशाओं के माध्यम से घर-घर किया जाए। इस अवसर पर सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, एसीएमओ डा. सुधीर कुमार, डिप्टी सीएमओ सतीश चन्द्र नागर, डीआईओएस मिथलेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण, स्काउट गाइड शिक्षकगण, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

जलेसर : कस्बा में भी जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें तमाम लोग शामिल हुए। अपील की गई कि अपने आसपास गंदगी जमा न होने दें तथा सफाई का ध्यान रखें। भाजपा के जिलाध्यक्ष पम्मी ठाकुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. पवन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। इस दौरान शैलेंद्र सिंह राजपूत, डा. वेदप्रकाश यादव, बीपी सिंह, देवकी नंदन, रामगोपाल, राजा ठाकुर, संजय कुमार सलोनी, फातिमा, ममता, सीमा, शारदा, नीलम, मीरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी