क्लस्टर टू माडल टीकाकरण अभियान एक से होगा तेज

अभियान चलाकर दिया जाएगा दूसरी डोज का लाभ राजस्व ग्रामों में लेखपाल करेंगे टीकाकरण का आकलन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:52 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:52 AM (IST)
क्लस्टर टू माडल टीकाकरण अभियान एक से होगा तेज
क्लस्टर टू माडल टीकाकरण अभियान एक से होगा तेज

जासं, एटा: कोरोना टीकाकरण के तहत एक नवंबर से अब क्लस्टर टू माडल अभियान चलाने को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अब दूसरी टीकाकरण की डोज का कवरेज बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का फोकस रहेगा।

कोरोना संक्रमण के मध्य जिले में टीकाकरण की शुरुआत हुए आठ महीने हो चुके हैं। शुरुआत में टीकाकरण सिर्फ कोरोना योद्धाओं तक सीमित रहा, लेकिन जून से अभियान ने रफ्तार पकड़ी। जिले के लिए शासन द्वारा जनसंख्या के आधार पर 12 लाख 48 हजार 576 लोगों को दोनों टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष जिले में सात लाख 70 हजार 498 लोगों को पहला टीका तथा एक लाख 84 हजार 219 लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष पहला टीका 61.7 फीसद लोगों को लग चुका है, जबकि दोनों टीके लगवाने वालों का आंकड़ा 23.9 फीसद है। इसी अंतर को कम करने के लिए अब क्लस्टर माडल टू टीकाकरण अभियान एक नवंबर से तेज किया जाएगा।

क्लस्टर माडल टू के तहत जिन ग्रामों में प्रथम डोज लगाने का कार्य किया गया उन्हीं ग्रामों में द्वितीय डोज लगाने का कार्य होगा। राजस्व ग्रामों में वैक्सीन की प्रथम डोज का आच्छादन का आकलन लेखपालों द्वारा कराया जाएगा। आकलन के आधार पर ग्रामों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। पहली श्रेणी में 95 फीसद से अधिक प्रथम टीकाकरण, दूसरी श्रेणी में 80 से 95 फीसद तथा तृतीय श्रेणी में 80 फीसद से कम पहली डोज टीकाकरण वाले गांव चिन्हित किए जाएंगे। ब्लाक तथा जिला स्तर पर टीकाकरण की समीक्षा तथा साप्ताहिक टास्क फोर्स की बैठक होगी। दो शिफ्ट में भी टीकाकरण

-क्लस्टर माडल टू अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में व्यस्तता के कारण टीकाकरण से वंचित लोगों के लिए फ्लेक्सी टाइमिग व्यवस्था के तहत टीकाकरण केंद्र संचालित किया जाएगा। इस केंद्र पर सुबह आठ से रात 10 बजे तक टीका दो शिफ्ट में लगाए जाएंगे। यह केंद्र जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज या संयुक्त चिकित्सालय में बनाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राम सिंह ने बताया है कि निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण की तैयारी की जा रही है। कोरोना टीकाकरण -

-आबादी अनुरूप टीकाकरण का लक्ष्य-1248576

-अब तक प्रथम टीका की कवरेज-770498

-दोनों टीका का कुल कवरेज-184219

-कुल टीकाकरण आच्छादन-954717

chat bot
आपका साथी