क्लस्टर अभियान से बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार

अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लगे टीके ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह सघन मानीटरिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:29 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:29 AM (IST)
क्लस्टर अभियान से बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार
क्लस्टर अभियान से बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार

जासं, एटा: भले ही टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने में समय लगा। अब प्रशासनिक प्रयासों तथा क्लस्टर अभियान से टीकाकरण की रफ्तार और तेज हो गई है। अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा टीके लग चुके हैं। टीकाकरण कराने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह है।

यहां बता दें कि सरकार द्वारा टीकाकरण को लेकर समय-समय पर नीति निर्धारण किया गया। 21 जून से सभी को टीका लगाए जाने के निर्देशों के बाद पहले ही दिन जिले में रिकार्ड टीकाकरण हुआ है। शुरू किए गए क्लस्टर अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का कवरेज बढ़ रहा है। 45 प्लस टीकाकरण के लिए 19 कथा 18 प्लस टीकाकरण के लिए 21 केंद्रों के अलावा प्रति दिवस क्लस्टर के अनुरूप जिले में 50 ग्रामों में टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को टीकाकरण के अंतर्गत 3559 वैक्सीन डोज 18 प्लस तथा 1292 वैक्सीन डोज 44 प्लस। वहीं 662 ऐसे लोगों ने टीके लगवाए जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। एक ही दिन में 5317 लोगों का टीकाकरण हुआ है। सोमवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में 2748 टीके लगाए गए। इसके अलावा 18 प्लस के तहत 1533 तथा 44 प्लस के तहत 975 लोगों के टीका लगा। इस तरह अब जिले में डेढ़ लाख वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार हो गया है। टीकाकरण केंद्रों की मानिटरिग भी जारी है। जनप्रतिनिधि टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। अवागढ़ में चेयरमैन महेशपाल सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राम सिंह ने दर्जनभर केंद्रों का निरीक्षण किया। सीएमओ डा. उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त है और टीकाकरण भी लोग उत्साह से करवा रहे हैं, जहां दिक्कतें हैं वहां जागरूकता का भी प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी