गूंज उठीं शहनाइयां, दोपहर से ही मार्गों पर जाम

देवोत्थान एकादशी पर शहनाइयां चहुंओर गूंज उठीं। भले ही कोरोना स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:57 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:57 AM (IST)
गूंज उठीं शहनाइयां, दोपहर से ही मार्गों पर जाम
गूंज उठीं शहनाइयां, दोपहर से ही मार्गों पर जाम

एटा, जागरण संवाददाता: देवोत्थान एकादशी पर शहनाइयां चहुंओर गूंज उठीं। भले ही कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ही गाइड लाइन जारी की गई, लेकिन लोग बेखौफ दिखे। दोपहर से ही सड़कों पर भीड़ और वाहनों की तादाद से जाम के हालात रहे। उधर शादी समारोहों की धूम में निर्धारित संख्या के मानकों का पालन होता नहीं दिखा। बैंडबाजों की धूम और डीजे का शोर भी देवोत्थान के साथ ही दिखा।

कोरोना संक्रमण काल में जहां मई, जून में सहालग सादगी के साथ हुए। वहीं देवोत्थान एकादशी से एक बार फिर शादी समारोहों की धूम शुरू हो गई। वैसे तो मंगलवार को भी जाम के हालात रहे, लेकिन बुधवार को दोपहर से शादी समारोहों में सम्मिलित होने के लिए जैसे-जैसे लोगों और वाहनों की भीड़ बड़ी, वैसे-वैसे जीटी रोड ही नहीं बल्कि अन्य संपर्क मार्गों पर भी जाम बढ़ता गया। शाम को जैसे ही बैंडबाजों के साथ बरात चढ़ना शुरू हुईं तो जाम की समस्या और बढ़ गई, वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिसकर्मियों के प्रयास भी सार्थक नहीं दिखे। विवाह स्थलों के बाहर वाहनों के खड़े होने से समस्या देर शाम और बढ़ती नजर आई। देवी-देवताओं का आह्वान के साथ पूजन

----------

देवोत्थान पर घर-घर में शकरकंद व गन्ना के द्वारा नारायण भगवान सहित देवी-देवताओं का आह्वान किया गया तथा पूजा अर्चना की गई। यही नहीं धार्मिक स्थलों पर तुलसी और सालिगराम के विवाह आयोजन भी हुए। पूजा के साथ ही अब परिवारों में मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। 250 से ज्यादा जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे

--------

पहले सहालग पर शादी समारोहों की धूम मची रही। जनपद के नगरीय तथा देहात क्षेत्र में 250 से भी ज्यादा जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। अभी आगामी दिनों बैंडबाजों का शोर और शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।

chat bot
आपका साथी