मुख्यमंत्री ने किया 38 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

विभिन्न विकास खंडों में कराए गए हैं काम अधूरे काम शीघ्र पूरे करें विभाग डीएम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:30 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया 38 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने किया 38 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

जासं, एटा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए 38 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्य सड़क योजनाओं से संबंधित हैं। यह तीसरे चरण के तहत किए जा रहे हैं। डीएम अंकित अग्रवाल ने कहा कि कोई भी काम अधूरा नहीं रहना चाहिए। शीघ्र पूरा करें।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 5012.99 लाख धनराशि के 106.47 किलोमीटर लंबाई के 14 कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिला पंचायत हाट मिक्स प्लांट द्वारा वर्ष 2020-21 की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। जिला पंचायत द्वारा ये कार्य जनपद के विकास खंड सकीट, जैथरा, शीतलपुर, मारहरा, निधौली कलां आदि विकास खंड क्षेत्रों में कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत कराए गए कार्यों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज तृतीय के कार्यों के शुभारंभ होने से क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को काफी लाभ मिलेगा। जनसामान्य को आवागमन की सुविधा तो होगी। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी लाभ मिलेगा। वे आसानी से अपने स्कूल सहित अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। शासन की मंशा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 की आबादी वाले ग्रामों को सड़कों से जोड़ा जाए। जिला पंचायत, आरईडी द्वारा जनपद में गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क निर्माण कार्य कराया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर क्वालिटी की चेकिग भी की जाए। मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, एएमए राहुल सिंह, अधिशासी अभियंता आरइडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी