परंपरागत तरीके से मनाया चेहल्लुम, सुपुर्द-ए-खाक किए ताजिए

गमगीन माहौल में मोहम्मद साहब के नवासे की शहादत को याद किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:53 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:53 AM (IST)
परंपरागत तरीके से मनाया चेहल्लुम, सुपुर्द-ए-खाक किए ताजिए
परंपरागत तरीके से मनाया चेहल्लुम, सुपुर्द-ए-खाक किए ताजिए

जासं, एटा: जनपद में मुस्लिम समाज द्वारा चेहल्लुम परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोगों ने ताजियों की जियारत करके अमन चैन की दुआएं मांगी। देर रात करबला के मैदानों में ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए गए।

करबला की लड़ाई में शहीद हुए हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के चालीसवें दिन आयोजित होने वाले चेहल्लुम पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलीगंज कस्बे के मोहल्ला काजी, मेवाती मोहल्ला, टप्पनटोला मोहल्ला में ताजिए रखे गए। लोगों ने गमगीन माहौल में मोहम्मद साहब के नवासे की शहादत को याद किया। रात भर कार्यक्रम चलते रहे। जिनमें लोगों ने ताजियों की जियारत करके अमन चैन की दुआएं मांगी और लंगर आदि भी आयोजित किए। वहीं देर रात करबला में ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए किए। जुनेद मियां, लड्डन खां, बसंत, अनवर खान, तारिक खान ,राजिक उस्ताद, चौधरी नवेश, अफसर अली, प्यारे बाबू, इस्लाम, ताहिर, अली, शानू, शाहिद, आजाद, असलम, अजीम, सहीम, राहत, साबिर अली, जमीर, आदि लोग मौजूद रहे।

सकीट: मगंलवार को लोगो द्वारा जगह जगह से चहल्लुम के ताजिया भोले सैय्यद की चौकी पर रखे गए। जहां लोगों ने मन्नतें मांगी तथा बैंड बाजों की मातमी धुनों के साथ ताजिए सुपुर्द ए खाक किए गए। ताजियों के दौरान इमाम सरबर अली,आमिर अली,चमन अली,जाविद मंशूरी,इकबाल खां, अमजद खां, मोहम्मद शकील,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जाबिर,मुशीर,नशीर, मोहम्मद माजिद, शान मोहम्मद ,फैसल ,बन्ने खां, सुल्तान खां, तौसीब खां नाजिम खां आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। चांदी के ताजिए को देखने उमड़े लोग

-

अलीगंज: शहर के मोहल्ला काजी में रखा चांदी का ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। उसके दीदार को क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। लोगों ने जियारत की तथा मरसिए पड़े।

chat bot
आपका साथी