पांच हजार रुपये तक लिये जाते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के

निरीक्षण को पहुंची डीएम को मिलीं दलाली की शिकायतें नियमानुसार कार्य करने की एआरटीओ को दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:21 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:21 AM (IST)
पांच हजार रुपये तक लिये जाते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के
पांच हजार रुपये तक लिये जाते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के

जासं, एटा: एआरटीओ कार्यालय की व्यवस्थाएं देखने पहुंचीं डीएम को वहां दलाली की शिकायतें मिलीं। उन्होंने एआरटीओ को नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दी।

एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर डीएम डा. विभाग चहल ने सबसे पहले मुख्य प्रवेश द्वार बंद करा दिया। अंदर जो लोग मौजूद थे, उनकी चेकिग कराकर पूछताछ की। इस दौरान कुछ लोगों ने मौखिक और लिखित रूप से भी शिकायत दर्ज कराई कि बाहर के लोग (दलाल) अधिक पैसे लेकर नियम विरुद्ध तरीके और वरीयता से कार्य करा लेते हैं। जबकि नियम से कार्य कराने वालों को असुविधा उठानी पड़ती है। इन लोगों का आरोप था कि नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ढाई से पांच हजार रुपये तक लिए जाते हैं। इस पर डीएम ने एआरटीओ प्रशासन हेमचंद गौतम को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय की व्यवस्थाएं सुधार लें। जल्द ही फिर से निरीक्षण किया जाएगा। पहली बार चेतावनी दी जा रही है, अगले निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दलालों के माध्यम से कोई कार्य नहीं होना चाहिए। टेस्ट में पास होने वाले लोगों के ही लाइसेंस बनाए जाएं। मीनू के अनुसार नहीं बना मिड डे मील: इसके बाद डीएम शीतलपुर ब्लाक के ग्राम कुनावली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचीं। यहां छात्राओं को खाना मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। वार्डन रेनू सिंह को कड़े निर्देश दिए कि खाना, नाश्ता मीनू के अनुसार नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के टायलेट एवं बाथरूम में बेहतर साफ-सफाई और बच्चों के स्वास्थ्य का प्रमुखता से ख्याल रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी