जलेसर में थाने का मुंशी बनकर की 40 हजार की ठगी

आरोपित को किया गिरफ्तार 25 हजार बरामद फीरोजाबाद जनपद में भी ठगे थे 1.1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:16 AM (IST)
जलेसर में थाने का मुंशी बनकर की 40 हजार की ठगी
जलेसर में थाने का मुंशी बनकर की 40 हजार की ठगी

संवाद सूत्र, जलेसर(एटा): कोतवाली क्षेत्र में थाने का फर्जी मुंशी बनकर होमगार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर 40 हजार की ठगी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 25 हजार की नकदी बरामद की है। आरोपित फीरोजाबाद जनपद में भी 40 हजार रुपये की ठगी कर चुका है।

मंगलवार शाम ग्राम समसपुर निवासी मिटू ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को ग्राम रेजुआ निवासी नरेंद्र कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान उसने खुद को थाने का मुंशी बताया और होमगार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर उसे 40 हजार रुपये दे दिए। उसने कई बार नरेंद्र से नौकरी के लिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया।

आरोपित नरेंद्र को बुधवार सुबह छह बजे को आगरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से ठगी गई 40 हजार की रकम में से 25 हजार रुपये बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर अतुल कुमार गौतम ने बताया कि नरेंद्र शातिर किस्म का व्यक्ति है। वह फीरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र से भी नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 18 हजार की ठगी कर चुका है।

chat bot
आपका साथी