धूमधाम से मनाया विमर्श सागर महाराज का अवतरण दिवस

एटा: जैन समाज गुरुवार को जैन संत विमर्श सागर महाराज की भक्ति में सराबोर दिखा। उनका अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:34 PM (IST)
धूमधाम से मनाया विमर्श सागर महाराज का अवतरण दिवस
धूमधाम से मनाया विमर्श सागर महाराज का अवतरण दिवस

जागरण संवाददाता, एटा: जैन समाज गुरुवार को जैन संत विमर्श सागर महाराज की भक्ति में सराबोर दिखा। आचार्य का 46वां अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। जिनमें श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रावक-श्राविकाओं ने सहभागिता की।

आचार्य विमर्श सागर के अवतरण दिवस पर सुबह श्री शांति नाथ चैत्यालय जैन गली पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जैन नगर से शोभायात्रा शुरू हुई। इस दौरान विमर्श सागर महाराज के दिव्य घोष गूंजते रहे। इसके साथ ही आचार्य श्री की पालकी यात्रा भी जैन गली से निकाली गई, जोकि शांतिनाथ चैत्यालय पर संपन्न हुई। यात्रा में भक्ति से सराबोर श्रावक-श्राविकाओं ने भक्तिगीत गाते हुए उत्साह दिखाया। तदुपरांत शांतिनाथ चैत्यालय पर जिनेंद्र का अभिषेक पूजन तथा आचार्य विमर्श सागर महाराज की पूजा अर्चना सोनू एंड पार्टी के संगीतमय धुनों पर भक्ति के साथ संपन्न हुई। मंत्रोच्चारण की गूंज और आचार्य के प्रति श्रावक-श्राविकाओं की श्रद्धा देखते ही बनी। इस मध्य श्रावक-श्राविकाओं ने 46 थालों में दीपक सजाकर आरती की। भक्ति के माहौल में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए। बालिकाओं और महिलाओं में डांडिया नृत्य किया। वहीं जैन धर्म आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रमों का शुभारंभ विमर्श जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, चित्र अनावरण मनीष जैन, अनुज जैन सभासद, मंगलाचरण प्रियांशी जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक मारहरा वीरेंद्र लोधी, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, प्रेमलता वर्मा, चेयरमैन मीरा गांधी, पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश वशिष्ठ, ¨रकू जैन, अप्पू जैन के अलावा समाज की संस्था विमर्श गुरु सेवा संघ, विमर्श महिला जागृति मंच, दिगम्बर वीर मंडल, विमर्श भक्ति परिवार आदि के पदाधिकारी मौजूद थे। इसी क्रम में पुरानी बस्ती स्थित बड़े जैन मंदिर में भी आचार्य विमर्श सागर महाराज का पूजन तथा शाम को काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें कवि डॉ. राकेश मधुकर, डॉ. राकेश सक्सेना, महेश मंजु, चंद्रेश जैन आदि कवियों ने काव्य के माध्यम से आचार्य श्री को नमन किया। इस मौके पर रोजी जैन, विनोद जैन, सरोज जैन, ¨चकी जैन, संयोजक राजेश जैन, डॉ. पदमचंद्र जैन, मंदिर प्रबंधक सोना जैन, अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, आनंद जैन, आलोक जैन, सुनीता जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी