सीबीएसई: सरस्वती विद्या मंदिर के ध्रुव प्रताप रहे एटा टापर

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट कान्वेंट के मोहक व विद्या मंदिर की उन्नति दूसरे स्थान पर सेंट पाल्स और लोकमनदास स्कूल का भी बेहतर प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:48 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:48 AM (IST)
सीबीएसई: सरस्वती विद्या मंदिर के ध्रुव प्रताप रहे एटा टापर
सीबीएसई: सरस्वती विद्या मंदिर के ध्रुव प्रताप रहे एटा टापर

जासं, एटा: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा में शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ध्रुव प्रताप सिंह चौहान ने सर्वाधिक 98.2 फीसद अंक पाकर जिला टाप किया है। असीसी कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहक गुप्ता व विद्या मंदिर की उन्नति उत्तम 97.6 फीसद अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर तथा विद्या मंदिर की दिव्यांशी, कान्वेंट की विशाखा शाक्य 97.4 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान पाने में सफल हुए हैं। टापर ध्रुव प्रताप विज्ञान वर्ग में भी जिला टापर हैं।

इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के कारण रद कर दी गई थीं। यही वजह थी कि औसतन अंकों के आधार पर अंत में परीक्षाफल घोषित करने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे बोर्ड की साइट पर रिजल्ट घोषित होने की जानकारी मिली तभी परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ गई। आनन-फानन में बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भी रिजल्ट देखने की तैयारी की गई और दो बजे से परिणाम आना शुरू हो गया। इंटरनेट पर परीक्षाफल देखकर कोई खुशी से उछल पड़ा तो वहीं कई मेधावी आशा के अनुरूप अंक न मिलने के कारण कुछ तो हताशा भी हुई। उनका मानना था कि परीक्षा होती तो और अच्छे अंक प्राप्त होते। कोरोना के कारण स्कूलों में ज्यादा विद्यार्थी नहीं जुटे। फिर भी टापर्स को बुलाकर उनका उत्साहवर्धन शिक्षकों ने किया। इन मेधावियों ने बढ़ाया स्कूलों का गौरव: सरस्वती विद्या मंदिर: ध्रुव प्रताप सिंह 98.2, उन्नति उत्तम 97.6, दिव्यांशी वाष्र्णेय 97.4 अर्शी भारद्वाज, 97.2, अंशिका श्रीवास्तव, 96.8, दिव्यांशी कुशवाह 96.2, अंजलि व कनिका पचौरी 96, आर्यन राजपूत, 95.8, पियूष कुमार 95.2, कार्तिकेय दीक्षित 94.8, रोहित राजपूत व शिवम 91, ध्रुव गुप्ता 90.8, समीक्षा यादव व साम्भवी 90.4, अभय प्रताप व गार्गी 90.2, शरद राठी 90 फीसद।

असीसी कान्वेंट स्कूल: मोहक गुप्ता 97.6, विशाखा शाक्य 97.4, इमाद आरिफ 97, अभय गुप्ता 96.2, प्रियांशी तिवारी 96.2 फीसद।

सेंट पाल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल: अमीषा दीक्षित 97.2, अदिति मिश्रा 97, यश शर्मा व अंकित यादव 96.4, खुशी गुप्ता व दिव्यांश राजपूत 96, आरती कुमार व ओम गुप्ता 95.8, तशु जै 95.4, आशुतोष वर्मा 95.2, शुभि सिंह 95, विधि 94.8, अक्षत चौहान 94.2, नितिन यादव 94, सोमेंद्र यादव 93.4, प्रबल प्रताप 92.2 फीसद

लोकमनदास सी.से. स्कूल: क्षितिज राजपूत 96.8, निधि यादव 94.4, अंबिका सिंह 94.4, अनुभि चौहान 93.8, अनीशा राजपूत, 92.4, कनिष्का जैन 92, आयुष सिंह 91, हर्ष मुदगल, 90.8, शिवम वर्मा 88.8 फीसद।

ट्यूलिप पब्लिक स्कूल: निखिल कुमार 97.6, नितिन कुमार 96.8, गार्गी यादव 95.6, दिव्यांशु गुप्ता 95, रितिका गुप्ता 94.4 फीसद।

अवागढ़ पब्लिक स्कूल: उत्पल 91, मोहित शर्मा 91, अनुगीत यादव 90, छवि गुप्ता 90, आशी जादौन 89, सोम्या सिंह 88, शिवांग अग्रवाल व हर्ष जादौन, पायल 87, अनामिका वाष्र्णेय 85, सार्थक भारद्वाज 84, सचिन गुप्ता 83 फीसद।

प्रेम पब्लिक स्कूल जलेसर: आस्था सिघल 87, जाहिका 83.2, तुसार वाष्र्णेय 81.6, आरुषि वाष्र्णेय 80.8, अनुभव सिंह 88.6, तुसार सिघल, 78.4, अभिषेक गुप्ता 78.6 फीसद।

पीडीएस स्कूल अलीगंज: अर्जुन शर्मा 95.6, आशी चौहान 91.4, कसिस गुप्ता 85.4, वेदांश कठेरिया 84.6, कनक राज 81.2, साक्षी गुप्ता 80.4 फीसद।

लिमरा इंटरनेशनल स्कूल: आदित्य 91, अर्पिता यादव 88, विवेक कुमार 86, जुबेदउर रहमान 86, सपना 84, नरेंद्र कुमार 81, शिवम राजपूत 80, इरम बहार 80 फीसद।

केंद्रीय विद्यालय: दिव्या यादव 95 फीसद।

chat bot
आपका साथी