मेडिकल कालेज में पांच दिन से सीबीसी मशीन खराब, जांच को भटक रहे लोग

बुखार के मरीजों में प्लेटलेट्स डाउन होने की शिकायतें सबसे ज्यादा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:01 AM (IST)
मेडिकल कालेज में पांच दिन से सीबीसी मशीन खराब, जांच को भटक रहे लोग
मेडिकल कालेज में पांच दिन से सीबीसी मशीन खराब, जांच को भटक रहे लोग

जासं, एटा: मेडिकल कालेज में सीबीसी मशीन खराब पड़ी है, जांच कराने के लिए लोग भटक रहे हैं। मरीजों को बाहर जांच करानी पड़ रही है।

मेडिकल कालेज में पांच दिन से सीबीसी मशीन खराब है। इन दिनों बुखार के मरीजों में प्लेटलेट्स डाउन होने की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं। इन्हीं शिकायतों के चलते डाक्टर सीबीसी जांच के लिए लिख देते हैं, लेकिन मरीज जब पैथोलाजी पहुंचते हैं तो उन्हें वहां मशीन खराब मिलती है और फिर जांच के लिए भटकते हैं। ऐसे में सिर्फ बाहर जांच कराने का ही सहारा है। जांच रिपोर्ट मिलने में भी कम से कम छह-सात घंटे का वक्त लग जाता है और इस समय मरीजों की स्थिति यह है कि तत्काल उन्हें दवा की आवश्यकता होती है। डाक्टर को प्लेटलेट्स चेक करना जरूरी होता है। डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज आरुष जैन ने बताया कि वे दिनभर पैथोलाजी के चक्कर काटते रहे, लेकिन अंत में उन्हें बताया कि यहां सीबीसी नहीं हो सकती, इसलिए बाहर ही जांच करानी पड़ेगी। तब बाहर जांच हुई, जिसमें प्लेटलेट्स काफी कम बताई गईं।

सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल ने बताया कि मशीन ठीक कराने के लिए शिकायत भेज दी गई है, शीघ्र ही मशीन सही करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी