दुकानदारों से शुरू की होम डिलीवरी की सुविधा

अधिकांश दुकानदारों ने मोबाइल नंबर के साथ लगाए बोर्ड घर बैठे ही जरूरी सामान की करा सकते बुकिग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:38 AM (IST)
दुकानदारों से शुरू की होम डिलीवरी की सुविधा
दुकानदारों से शुरू की होम डिलीवरी की सुविधा

जासं, एटा: कोरोना संकट काल को देखते हुए शहर में दुकानदारों ने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर और बुकिग के लिए पोस्टर एवं बोर्ड लगा दिए हैं। इसके माध्यम से लोग घर बैठकर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अंकुश लगाने के लिए शासन और प्रशासन ने आंशिक बंदी रखने का एलान किया है। शहर में केवल फल, सब्जी, किराना आदि जरूरत की दुकानें ही निर्धारित पांच घंटे खुल रही हैं। इन दिनों सहालग के साथ ही अन्य त्योहार होने के कारण लोगों को अन्य वस्तुओं की भी जरूरत पड़ रही है। बाजार बंदी होने के कारण लोगों को वे चीजें नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में दुकानदारों ने अपने व्यापार को बढ़ाने और लोगों को सुविधा देने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। शहर के जीटी रोड के साथ ही मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट में अधिकांश दुकानदारों ने घर सामान पहुंचाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल लिखे हुए पोस्टर और बोर्ड अपनी दुकानों के बाहर चस्पा करा दिए हैं। जरूरत पड़ने पर लोग काल या फिर ईमेल के माध्यम से सामान की खरीदारी कर सके। लोगों का कहना है कि इस सुविधा से दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं हो पाएगी। इससे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।

chat bot
आपका साथी