कलक्ट्रेट की दुकानों से हटेगा लोगों का कब्जा

सालों पहले से लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर के समीप बनी सरकारी दुकानों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:35 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:35 AM (IST)
कलक्ट्रेट की दुकानों से हटेगा लोगों का कब्जा
कलक्ट्रेट की दुकानों से हटेगा लोगों का कब्जा

जागरण संवाददाता, एटा: सालों पहले से लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर के समीप बनी सरकारी दुकानों पर कब्जा कर लिया है। मगर उनके पास संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। इतना ही नहीं वे प्रशासन को कोई किराया भी नहीं दे रहे। ऐसे में दुकानें खाली कराने के लिए डीएम ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की टीम बनाई है।

सालों पहले जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दस दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिनमें अलग-अलग तरह का लोग कारोबार कर रहे हैं। मगर सालों बीत जाने के बाद कब्जा करने वाले लोगों के पास कोई भी आवंटन सहित अन्य कागजात नहीं है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को पत्रावलियां निरीक्षण के वक्त हुई। इसे लेकर उन्होंने मामले की जांच कराई तो उसमें बिना किसी किराए के ही लोग दुकानों पर काबिज पाए गए। जिसे लेकर उन्होंने दुकानों को खाली कराने के लिए अधिकारियों की टीम गठित करने का आदेश दिया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार ने बताया कि इन दस दुकानों को खाली कराने के लिए पहले भी डीएम स्तर से आदेश जारी किया गया था। इस पर कुछ लोगों ने कोर्ट में शरण ली थी। मगर कोर्ट से लोगों को राहत नहीं मिली। ऐसे में सभी दुकानों को खाली कराया जाएगा। इसके लिए एसडीएम, लेखपाल आदि की टीम गठित की गई है। शिविर में 152 लोगों ने किया रक्तदान: भारत विकास परिषद नूपुर जलेसर इकाई के तत्वाधान में एसबीडी जेन गार्डन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दो दर्जन महिलाओं सहित 152 लोगों ने रक्तदान किया।

परिषद के सचिव दीपक पालीवाल एवं वरिष्ठ सदस्य हरिओम पिडारा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रेम कुमार मेहरोत्रा एवं शेर कुमार मेहरोत्रा की स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें 152 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें 2 दर्जन महिलाएं भी शामिल रही।

इस मौके पर शिखा छाबड़ा, शोभना राठी, रिया बंसल, मानसी गोयल, हरजीत कौर, दिशा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, सेवा सिंह छाबड़ा, मिकल बंसल, चरणजीत सिंह, अचल मित्तल, निर्मल अग्रवाल, विजय बंसल, राजीव गोयल, प्रिय नारायण वाष्र्णेय, पवन वाष्र्णेय, पवन राठी, नितिन गोयल, अजीत अग्रवाल, अंकुर राठी, लोकेंद्र राठी, दीपक पालीवाल, सागर गोयल, सौरव वाष्र्णेय, अजय मेहरोत्रा, जितेंद्र सिसोदिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी