कैंटर ने कार में मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत

मलावन थाना क्षेत्र में दिल्ली से लाकडाउन के कारण घर लौट रहे फर्रु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:44 AM (IST)
कैंटर ने कार में मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत
कैंटर ने कार में मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, एटा : मलावन थाना क्षेत्र में दिल्ली से लाकडाउन के कारण घर लौट रहे फर्रुखाबाद जनपद के परिवार की कार को कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि पति और पुत्र समेत तीन घायल हुए हैं। दो को आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं कैंटर से टकराकर प्राइवेट बस पलटने से 15 लोग जख्मी हो गए।

फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा निवासी प्रदीप कुमार दिल्ली में काम करते हैं। वह परिवार समेत दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहे थे। लाकडाउन के कारण उनका मौसेरा भाई मैनपुरी के एलाऊ थाने के ग्राम रमपुरा निवासी विजय राम अपनी कार लेकर परिवार को लेने दिल्ली गए हुए थे। कार को संजीव कुमार चला रहा था। दिल्ली से लौटते समय मलावन थाना क्षेत्र में ग्राम सेंथरी के निकट गुरुवार तड़के कार में कैंटर में टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी 44 वर्षीय रेनू देवी, पुत्र अंकित, मौसेरा भाई 28 वर्षीय विजय राम, चालक संजीव घायल हो गए, जबकि पुत्र सोंटो व अमन बाल-बाल बच गए। जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक रेनू और विजय राम की मौत हो गई। घायल प्रदीप कुमार और संजीव को जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया। मलावन के इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पुत्र अंकित की तहरीर पर दुर्घटना की रिपोर्ट संबंधित कैंटर के चालक के खिलाफ दर्ज कर ली गई है।

दूसरी ओर छछैना पुल पर गुरुवार दोपहर डंपर और कैंटर से टकराकर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कैंटर और बस में सवार शहर के मुहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी मुकेश कुमार, कासगंज जनपद के ग्राम अहरई अकबरपुर निवासी रामजीत, जैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के नगला जंगी निवासी वंशीधर, उसकी पत्नी रामश्री, अवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी सतेंद्र सिंह, मलावन थाना क्षेत्र के नगला दयाराम निवासी किशन, अर्जुन सिंह, ललिता देवी, प्रीती, मीना देवी, उर्मिला देवी, जयप्रकाश, देवपुर निवासी पीतम सिंह तथा जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिगरा निवासी अखिलेश कुमार व उसका पुत्र मोनू घायल हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

chat bot
आपका साथी