कपड़ा व्यवसायी ने गोली मारकर की खुदकुशी

कर्ज अधिक होने के कारण थे तनाव में शहर के मुहल्ला पुरानी बस्ती में हुई घटना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:13 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:13 AM (IST)
कपड़ा व्यवसायी ने गोली मारकर की खुदकुशी
कपड़ा व्यवसायी ने गोली मारकर की खुदकुशी

एटा, जासं। कोतवाली नगर क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी ने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शहर के मारहरा दरवाजा स्थित मुहल्ला पुरानी बस्ती निवासी 45 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी विकास जैन उर्फ विक्की ने सोमवार को मकान की छत पर जाकर तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। छत पर फायर की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंच गए। खून से लथपथ व्यवसायी और पास में ही तमंचा पड़ा देख स्वजन दंग रह गए। आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

व्यवसायी के स्वजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जमीन की खरीद फरोख्त का काम किया था। इससे उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। वह तनाव में रहते थे। पुलिस ने खुदकुशी में प्रयुक्त तमंचा कब्जे में ले लिया। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मकान भी लग गया था दांव पर:

पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद लोगों का कहना था कि विकास जैन की शहर के गांधी मार्केट में कपड़े की दुकान है। जमीन की खरीद फरोख्त के कारण उनका मकान भी दांव पर लग गया था। कर्ज देने वाले भी उन्हें रोजाना परेशान कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी