बस के परिचालक को पीटा, बैग लूटने का प्रयास

अलीगंज तिराहे से चढ़े थे चार लोग दो रास्ते में उतरे दो पुलिस को सौंपे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:50 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:50 AM (IST)
बस के परिचालक को पीटा, बैग लूटने का प्रयास
बस के परिचालक को पीटा, बैग लूटने का प्रयास

जासं, एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में अलीगंज तिराहे से रोडवेज बस में सवार हुए चार लोगों ने परिचालक के साथ मारपीट की। दो रास्ते में उतर गए और दो को यात्रियों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पत्थर मारकर शीशा तोड़ने और नकदी से भरा बैग लूटने के प्रयास का भी परिचालक ने आरोप लगाया है।

बुधवार रात 11 बजे इटावा से दिल्ली जा रही सैफई डिपो की बस में कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित अलीगंज तिराहे से चार व्यक्ति सवार हो गए। इन लोगों ने कोतवाली निकलते ही परिचालक श्रीकृष्ण के साथ मारपीट शुरू कर दी। दो व्यक्ति डाक बंगलिया से पूर्व रास्ते में उतर गए, जबकि दो को यात्रियों की मदद से पकड़कर रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस को सौंप दिया।

इन आरोपितों में हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला नोकस निवासी गोपाल और सुरजीत शामिल हैं। परिचालक का कहना है कि एक आरोपित ने पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया। पत्थर लगने से बस एक यात्री घायल हो गया। परिचालक ने बैग लूटने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला सिर्फ मारपीट का है।

chat bot
आपका साथी