पेयजल पाइप लाइन टूटी, सड़क पर बह रहा पानी

शहर के जीटी रोड पर टेंपो स्टैंड के सामने बह रहा पानी पिछले दिनों भी केबिल डालते वक्त टूट गई थी लाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 06:58 AM (IST)
पेयजल पाइप लाइन टूटी, सड़क पर बह रहा पानी
पेयजल पाइप लाइन टूटी, सड़क पर बह रहा पानी

जासं, एटा: शहर के जीटी रोड पर टेंपो स्टैंड के सामने पेयजल पाइप लाइन टूट गई है। इससे सड़क के दोनों तरफ पानी बह रहा है। राहगीरों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

सरकार जल संचयन करने के लिए रूफ टाप हार्वेस्टिग सिस्टम सहित अन्य तरह के कदम उठा रही है, मगर जिला स्तरीय अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। शहर के जीटी रोड टेंपो स्टैंड के सामने पिछले दिनों नेटवर्किंग केबिल डालते वक्त पेयजल पाइप लाइन टूट गई थी। उस वक्त कर्मचारियों ने मामूली मरम्मत करते हुए उसे ठीक कर दिया था। कुछ दिन बाद ही फिर से पाइप लाइन लीक हो गई और सड़क से बाहर पानी निकलने लगा। गनीमत यह है कि पानी निकलकर सैनिक पड़ाव मैदान में पहुंच जाता है। इससे जीटी रोड पर जलभराव नहीं होता है। ईओ नगर पालिका डा. दीप कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि पाइप लाइन ठीक करा दी गई थी। फिर से टूट गई है तो उसे खोदाई कराकर ठीक कराया जाएगा। सुबह और शाम को पेयजल सप्लाई शुरू होते ही तेजी से पानी सड़क के बाहर निकलता है। हर रोज एक से दो हजार लीटर तक पानी बर्बाद हो रहा है।

-विनय पुंढीर पिछले दिनों कर्मचारी पाइप लाइन ठीक करने के लिए आए थे, मगर देखने के बाद लौट गए। काफी दिनों से पाइप लाइन लीक हो रही है।

-तिवारी लाल

chat bot
आपका साथी