तीसरी बार फिर बढ़ी बोर्ड परीक्षा आवेदन तिथि

16 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को मिला मौका 28 सितंबर को ही बंद हो गए थे आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:48 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:48 AM (IST)
तीसरी बार फिर बढ़ी बोर्ड परीक्षा आवेदन तिथि
तीसरी बार फिर बढ़ी बोर्ड परीक्षा आवेदन तिथि

एटा, जासं। कोरोना संक्रमण को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तीसरी बात परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई है। आवेदन न कर सके विद्यार्थी 16 अक्टूबर का इस मौके का अंतिम लाभ उठा सकेंगे।

वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी तक परीक्षार्थियों की संख्या तय नहीं हो सकी है। पहली बात पांच अगस्त अंतिम तिथि तय की गई और उसके बाद 30 अगस्त और फिर विलंब शुल्क के साथ 28 सितंबर तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। अंतिम तिथि के बाद बोर्ड द्वारा यह महसूस किया गया कि कक्षा नौ व 11 के पिछले वर्ष के पंजीकरण के सापेक्ष बोर्ड परीक्षा आवेदन कम हुए हैं। ऐसे ही हालात देखते हुए अब सिर्फ 16 अक्टूबर तक की तिथि फार्म भरे जाने तथा उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए बढ़ाई गई है। दो दिन का समय इसलिए और दिया गया है क्योंकि स्कूलों ने ज्यादा विद्यार्थियों की फीस जमा की थी, लेकिन उसके सापेक्ष आवेदन पूर्ण नहीं किए गए। जिले में इस बार हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 60 हजार तक पहुंचना मानी जा रही है। तिथि बढ़ाने से कोच और आवेदन भी बढ़ सकेंगे। डीआइओएस मिथिलेश कुमार ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को मौके का लाभ दिलाएं।

chat bot
आपका साथी