तहसील में बीएलओ को पीटा, मतदाता सूचियां फाड़ीं

गहेतू की प्रधान के पुत्र समेत दर्जन भर के खिलाफ रिपोर्ट मामले को लेकर मारहरा विधायक भी अधिकारियों से मिले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:52 AM (IST)
तहसील में बीएलओ को पीटा, मतदाता सूचियां फाड़ीं
तहसील में बीएलओ को पीटा, मतदाता सूचियां फाड़ीं

जासं, एटा: तहसील सदर में मतदाता सूचियां जमा करने आए एक बीएलओ को दबंगों ने पीट दिया और सूचियां भी फाड़ दीं। बीएलओ ने एफआइआर दर्जनभर आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराई है इसमें ग्राम पंचायत गहेतू की प्रधान का पुत्र भी शामिल है।

ग्राम पंचायत गहेतू के बीएलओ नवल किशोर हैं। वे शुक्रवार को दोपहर के वक्त तहसील में मतदाता सूचियां जमा करने आए थे। तभी गेट पर ग्राम प्रधान गहेतू सरस्वती देवी का बेटा और उसके दर्जनभर साथियों ने उसे रोक लिया और थैला छीन लिया। इस थैले में मतदाता सूचियां रखी थीं, आरोपितों ने फाड़ दिया। बीएलओ ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। सूचना मिलते ही मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी भी तहसील पहुंच गए और बाद में बीएलओ को लेकर एसडीएम अबुल कलाम और तहसीलदार दुर्गेश यादव से मिले। बीएलओ ने फटी हुईं मतदाता सूचियां व अन्य अभिलेख भी अधिकारियों को दिखाए। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीएलओ ने दर्जनभर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली एके सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ एफआइआर कराई गई है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी