भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया : अर्चना पांडेय

मारहरा, जासं। भाजपा की विकास योजनाएं सभी के लिए समान हैं। वह चाहे किसी भी धर्म, वर्ग अथवा समुदाय से ताल्लुक रखते हों। भाजपा ने महिलाओं का सम्मान सुरक्षित किया है। यह बातें प्रदेश सरकार की खनन एवं आबकारी मंत्री अर्चना पांडेय ने यहां कमल शक्ति महिला सम्मेलन के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:07 PM (IST)
भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया : अर्चना पांडेय
भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया : अर्चना पांडेय

मारहरा, जासं। भाजपा की विकास योजनाएं सभी के लिए समान हैं। वह चाहे किसी भी धर्म, वर्ग अथवा समुदाय से ताल्लुक रखते हों। भाजपा ने महिलाओं का सम्मान सुरक्षित किया है। यह बातें प्रदेश सरकार की खनन एवं आबकारी मंत्री अर्चना पांडेय ने यहां कमल शक्ति महिला सम्मेलन के दौरान कहीं।

आरएबी इंटर कालेज में शनिवार को यह सम्मेलन हुआ। आबकारी मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा ने गरीबी हटाने के नारे तो दिए लेकिन वे धरातल पर नहीं दिखाई दिए। एटा, इटावा आदि जिलों में सपा गुंडई के बल पर कब्जा जमाती आई है। भाजपा ने उस गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है। सपा-बसपा गठबंधन पर कहा, एक-दूसरे को गाली देने वाले भाजपा का जनाधार देख बुरी तरह से डर गए हैं। सांसद राजवीर ¨सह उर्फ राजू भैया ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, व्यवसायियों के साथ हर तबके का उद्धार हुआ है। अतरौली की पूर्व विधायक प्रेमलता वर्मा ने सभी से बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शुभ्रा ¨सह और संचालन मंडल अध्यक्ष नरपति ¨सह वर्मा ने किया। संयोजिका बेबी गुप्ता और सांसद प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। मारहरा विधायक वीरेन्द्र ¨सह लोधी, भूपेन्द्र चौहान, जिला महामंत्री ममता गुप्ता, पूजा गुप्ता, छाया गुप्ता, विमलादेवी गुप्ता, अरुणादेवी गुप्ता, संगीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, प्रेमादेवी, शकुंतला साहू, महेशचंद्र गुप्ता, भूदेव ¨सह लोधी, अशोक सक्सेना, बॉबी गुप्ता, डॉ. प्रध्म्नेश शास्त्री, युवराजेन्द्र मिश्रा, विजय शास्त्री, मनोज गुप्ता, नेम¨सह, केपी ¨सह सोलंकी, अजय गुप्ता टीटू, डॉ. सरदार ¨सह, दलवीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

दूसरों की गलतियां नहीं दोहराएगी भाजपा

-----

पत्रकारों से वार्ता में आबकारी मंत्री ने कहा कि सरकार की नई आबकारी नीति में व्यवसाय को लेकर कई सहूलियतें दी गईं हैं। जो गलतियां पिछली सरकारों ने की हैं, उन्हें भाजपा नहीं दोहराएगी।

बहेलिया समाज ने की फरियाद

-----

भारी संख्या में पहुंचे बहेलिया समाज ने आबकारी मंत्री से जाति प्रमाणपत्र न बनने का दुखड़ा रोया। लक्ष्मीनारायन, सोहनेलाल, चंद्रपकाश, हेतराम, लालाराम, सुरेन्द्र, अजय आदि बताया कि जाति प्रमाणपत्र के अभाव में सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल रहा।

chat bot
आपका साथी