भुट्टा और आम तोड़ने पर मारपीट, फायरिग

जागरण संवाददाता एटा थाना जसरथपुर के गांव बड़ापुर और मसूलिया के ग्रामीणों के बीच भु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:34 AM (IST)
भुट्टा और आम तोड़ने पर मारपीट, फायरिग
भुट्टा और आम तोड़ने पर मारपीट, फायरिग

जागरण संवाददाता, एटा : थाना जसरथपुर के गांव बड़ापुर और मसूलिया के ग्रामीणों के बीच भुट्टा और आम तोड़ने पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिग होने लगी। संघर्ष में चार लोग घायल हो गए।

गांव बड़ापुर निवासी राजन, इंद्रेश और आजाद मसूलिया निवासी शंकरलाल के मक्का के खेत में घुस गए और उन्होंने कुछ भुट्टे तोड़ लिए। इसके बाद खेत के पास ही आम का बाग था, वहां जाकर आम भी तोड़ने लगे। यह बाग मसूलिया के शंकरलाल का है। शंकरलाल ने राजन को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद राजन ने अपने गांव में फोन कर दिया और कई लोग गांव से लाठी-डंडे और अवैध हथियारों से लैस होकर चले आए तथा शंकरलाल के पक्ष के साथ मारपीट की। देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिग भी होने लगी। संघर्ष में शंकरलाल, गांव की ही एक लड़की मीरा तथा बड़ापुर के निजामी और पुष्पेंद्र के चोटें आईं। इतने में मामले की भनक जसरथपुर पुलिस को लग गई तो थाना प्रभारी प्रमोद कुमार कुरील और सीओ अलीगंज तथा जैथरा, नयागांव, अलीगंज का फोर्स भी गांव में पहुंच गया। इस दौरान दोनों गांवों के ग्रामीणों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया, तब जाकर मामला संभल पाया। सीओ अलीगंज अजय भदौरिया ने बताया कि दोनों गांवों में शांति बनी हुई है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी