आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचा परिवार

संवाद सूत्र मारहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:33 PM (IST)
आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचा परिवार
आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचा परिवार

संवाद सूत्र, मारहरा : थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और पुलिस ने जब तक आग बुझाई तब तक कार जल चुकी थी।

मिरहची क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर माफी निवासी लाल बहादुर शुक्रवार दोपहर कार से ससुराल मारहरा क्षेत्र के ग्राम नगला भजना जा रहा था। उसके साथ पत्नी शशिलता के अलावा 5 वर्षीय पुत्र बॉबी और 3 वर्षीय सूर्या भी था। अभी कार हयातपुर माफी चौराहे पर पहुंची थी कि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। गाड़ी में धुआं उठते देख लाल बहादुर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और पत्नी व बच्चों को बाहर निकाल लिया। जरा सी देर में कार आग का गोला बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कार चला रहे लाल बहादुर ने सक्रियता न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में लगा था सीएनजी सिलिडर गाड़ी में सीएनजी सिलिडर भी रखा हुआ था, लेकिन गैस न होने के कारण कार पेट्रोल से चल रही थी। इधर जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया गया, तब तक यातायात रोक दिया गया था। दमकल के पहुंचने के बाद ही यातायात सुचारू हो सका।

chat bot
आपका साथी