बार चुनाव: 1057 मतदाता अधिवक्ताओं की सूची जारी

आपत्तियों के लिए गुरुवार का दिन तय 31 को जारी होगी अंतरिम सूची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:40 AM (IST)
बार चुनाव: 1057 मतदाता अधिवक्ताओं की सूची जारी
बार चुनाव: 1057 मतदाता अधिवक्ताओं की सूची जारी

जासं, एटा: कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए बुधवार को मतदाता के रूप में 1057 अधिवक्ताओं की सूची बार कार्यालय द्वारा जारी कर दी। अपने-अपने नाम को देखने के लिए अधिवक्ता बार के नोटिस बोर्ड पर जमे रहे।

12 फरवरी को होने वाले मतदान को बार में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बुधवार को नई कमेटी के चुनाव के लिए एल्डर कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार वर्मा ने मौजूदा कमेटी के अध्यक्ष वीपी सिंह व महासचिव संजय उपाध्याय से विचार विमर्श के बाद मतदाता के रूप में 1057 अधिवक्ताओं की सूची जारी की। अधिवक्ता की वोटरशिप और सूची पर आपत्ति के लिए कमेटी द्वारा गुरुवार की तारीख नियत की। एल्डर कमेटी चेयरमैन ने कहा कि 30 जनवरी को आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 31 जनवरी को अंतरिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इन पदों पर होना है चुनाव:

बार में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ उपाध्यक्ष व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो-दो पदों तथा संयुक्त सचिव के तीन पदों पर प्रत्याशी अपना भाग्य अजमाएंगे। वहीं वरिष्ठ और कनिष्ठ गवर्निंग काउंसिल के छह-छह पद भी चुनाव से ही भरे जाने है।

chat bot
आपका साथी