लड़खड़ाते कदमों से आयुष्मान भारत का आगाज

जागरण संवाददाता, एटा: आयुष्मान भारत का आगाज जिले में लड़खड़ाते कदमों के साथ होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:40 PM (IST)
लड़खड़ाते कदमों से आयुष्मान भारत का आगाज
लड़खड़ाते कदमों से आयुष्मान भारत का आगाज

जागरण संवाददाता, एटा: आयुष्मान भारत का आगाज जिले में लड़खड़ाते कदमों के साथ होने जा रहा है। इसमें 89 हजार परिवार शामिल किए गए हैं, जबकि इलाज के लिए केवल एक निजी चिकित्सालय को अधिकृत किया जा सका है। दो सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें भी सीमित उपचार है, अधिकांशत: निश्शुल्क है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत साल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाना है। यह सुविधा पात्रों में से प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के लिए मिलेगी। वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के परिवारों को योजना में शामिल किया है। जिसके मुताबिक जिले में 89053 परिवार लाभार्थी बन गए हैं। योजना को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन जिले में अभी इसकी स्थिति सही नजर नहीं आ रही। जलेसर का केवल एक निजी अस्पताल अधिकृत हो सका है। जिला मुख्यालय व अन्य नगरों में लाभार्थी योजना का कोई विशेष फायदा नहीं उठा सकेंगे। कहने को जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल भी योजना में शामिल कर लिए गए हैं, लेकिन इनमें न तो कोई विशेष इलाज मिल रहा है और न ही मिलने वाले इलाज के लिए कोई बहुत खर्चा ही करना होता है। सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि अभी योजना की शुरुआत हो रही है। कोशिश की जा रही है कि और निजी अस्पताल भी साथ आएं और अधिक से अधिक पात्रों को निश्शुल्क इलाज का लाभ मिले। आइटीआइ में होगा कार्यक्रम: स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सुबह 11.30 बजे आइटीआइ में कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें योजना का शुभारंभ होगा। सांसद राजवीर ¨सह कुछ लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण करेंगे। इस दौरान लोगों को योजना के संबंध में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी