अलीगंज क्षेत्र के सुमोर की विवाहिता को घर से निकाला

दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:16 AM (IST)
अलीगंज क्षेत्र के सुमोर की  विवाहिता को घर से निकाला
अलीगंज क्षेत्र के सुमोर की विवाहिता को घर से निकाला

एटा: अलीगंज क्षेत्र के ग्राम सुमोर निवासी नन्हेलाल ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी लक्ष्मी की शादी कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के रमपुरा निवासी सुनील के साथ की थी। आरोप है कि दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फायर करने का लगाया आरोप: अलीगंज क्षेत्र के ग्राम फरसौली निवासी पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि गांव के ही प्रेमपाल से उसका जमीन का विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि 30 सितंबर को उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपित ने उसके ऊपर फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने रिपोर्ट प्रेमपाल के खिलाफ दर्ज कर ली है। दो लुटेरों पर लगी गैंगस्टर एक्ट: जैथरा पुलिस ने कस्बा धुमरी निवासी पप्पू और उसके साथी टैनी उर्फ अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों आरोपित फिलहाल जिला कारागार में निरुद्ध हैं। मोबाइल चोरी कर ले जाते युवक पकड़ा: कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला इस्लाम नगर में गुरुवार शाम घर से मोबाइल चोरी कर ले जाते हुए मुहल्ला शांतीनगर निवासी सूरज को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। रिपोर्ट इस्लाम नगर निवासी आवेद ने सूरज के खिलाफ दर्ज कराई है। बाइक फिसलने से युवक घायल: मिरहची क्षेत्र के ग्राम श्यौराई निवासी संदीप कुमार बाइक फिसलने से घायल हो गया। हालत चिताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। पावर प्लांट का कर्मचारी घायल: मलावन क्षेत्र में पावर प्लांट पर वोल्ट कसते समय सिर में चोट लगने से केरला निवासी वीवाई बाबू घायल हो गया। उसे साथियों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी