महासभा की बैठक में दशहरा पर्व मनाने को हुआ मंथन

क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:14 AM (IST)
महासभा की बैठक में दशहरा पर्व मनाने को हुआ मंथन
महासभा की बैठक में दशहरा पर्व मनाने को हुआ मंथन

एटा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक जीटी रोड स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें दशहरा पर्व कोरोना गाइड लाइन के साथ मनाए जाने पर मंथन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान बबलू ने कहा कि क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर, कुलफ सिंह चौहान, नेम सिंह, भूपेन्द्र सोलंकी, कैलाश पुंढीर, इन्द्रपाल सिंह, दिनेश प्रताप, मुनेश सोलंकी, सुधीर चौहान, संजय सोलंकी, सुधीर राघव, धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुज प्रताप, आकाश भदौरिया, गुडडू चौहान, डा. ऋषि चौहान, उमेश पुंढीर आदि मौजूद थे।

विप सभापति ने दी दुर्गापूजा-विजयदशमी की शुभकामनाएं: उप्र विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने दुर्गापूजा, विजयदशमी के पावन पर्व पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय एवं हार पर जीत का यह पर्व परस्पर स्नेह व सौहार्द की भावना का प्रसार करने तथा सभी के जीवन में सुख समृद्धि व खुशहाली लाने में सहायक होगा।

जिला उद्योग बंधु की बैठक 28 को: जिला उद्योग बंधु की बैठक 28 अक्टूबर को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम चार बजे आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता जिलाधिकारी सुखलाल भारती करेंगे। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अनुराग यादव ने बताया कि बैठक में उद्यमों के संचालन, स्थापना व उद्यमियों की समस्या पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी