पशु व्यवसायी को पीटा, अलीगढ़ के अस्पताल में मौत

सकीट के ग्राम कौंची डेरा में हुई घटना पांच के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:22 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:22 AM (IST)
पशु व्यवसायी को पीटा, अलीगढ़ के अस्पताल में मौत
पशु व्यवसायी को पीटा, अलीगढ़ के अस्पताल में मौत

जासं, एटा: सकीट थाना क्षेत्र के पशु व्यवसायी को सात दिन पूर्व मारपीट कर घायल कर दिया। स्वजन उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है।

बुधवार देर शाम ग्राम कौंची डेरा निवासी सुलेमान खां ने पुलिस को बताया कि उसका भाई चुन्नू पशुओं का व्यवसाय करता था। पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए वह छह मई को सुबह आठ बजे घर से बाइक द्वारा निकले थे। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही मौजम, टिकू, साजिद, आरुल व आशीन ने भाई को घेर लिया। लाठी तथा सरिया से हमला कर भाई को घायल कर दिया गया। भाई चुन्नू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत खतरे में देख उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई। घटना की पृष्ठभूमि में सुलेमान ने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई की पत्नी को साजिद एक साल पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया। तभी से वह उसे लेकर राजस्थान में रह रहा था। प्रधानी के चुनाव में वोट देने के लिए साजिद को गांव में बुलाया गया था। उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। सकीट के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मौजम और साजिद समेत पांच के खिलाफ दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी