शिशुओं का सर्वांगीण विकास परिवार व विद्यालय की जिम्मेदारी

केशव सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ अभिभावक सम्मेलन शिक्षकों व परिवारीजनों ने बच्चों के विकास पर की चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:45 AM (IST)
शिशुओं का सर्वांगीण विकास परिवार व विद्यालय की जिम्मेदारी
शिशुओं का सर्वांगीण विकास परिवार व विद्यालय की जिम्मेदारी

जासं, एटा: भारती नगर स्थित केशव सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों व परिवारीजनों ने बच्चों के विकास पर चर्चा की। वक्ताओं ने शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए परिवार व विद्यालय को जिम्मेदार बताया।

मां सरस्वती पूजन के साथ आरंभ सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल कुमार ने कहा कि परिवार और शिक्षण संस्थान दोनों ही शिशुओं के विकास के लिए उत्तरदायी होते है। ऐसे में दोनों को आपस में एकजुट होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। सम्मेलन में रमेश चंद्र शास्त्री व प्रधानाचार्य छत्रपाल सिंह ने अभिभावकों को बच्चों को व्यवस्थित रखने और शिक्षण प्रक्रिया पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन में कार्यक्रम अध्यक्ष निर्मला राठी, विद्यालय अध्यक्ष दिनेश पाल सिंह, व्यवस्थापक इं. विक्रम सिंह प्रेमी, राकेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन का संचालन मनवीर सिंह ने किया। नीरज, शिवानी, बिनी सक्सेना, बदन सिंह, प्रमोद कुमार, नेम सिंह, जगतपाल सिंह समेत काफी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी