अख्मा आइएससी, अंजलि बनी आइसीएसई टापर

लंबे इंतजार के बाद सीआइएसई ने घोषित किया रिजल्ट आइएससी में 96.4 तथा आइसीएसई में 96.8 फीसद रहे सर्वाधिक अंक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:52 AM (IST)
अख्मा आइएससी, अंजलि बनी आइसीएसई टापर
अख्मा आइएससी, अंजलि बनी आइसीएसई टापर

जासं, एटा: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा शनिवार शाम आइएससी (12वीं) तथा आईसीएसई (10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। संबंधित बोर्ड के जिले में एक मात्र बीपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा अखमा ईरतिया ने आईएससी में 96.4 फीसद अंक पाकर टॉप किया है। वहीं आईसीएसई में अंजलि कुशवाहा ने 96.8 फीसद अंकों के साथ टॉपर बनी हैं।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के बावजूद परीक्षाएं होने के बाद रिजल्ट जारी हुआ। इस बार आइएससी तथा आइसीएसई की परीक्षा रद्द की गईं और ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों के प्री बोर्ड तथा सेमिस्टर अंकों के आधार पर बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित किया है। इस बार भी सीआइएसई ने यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई को पीछे छोड़ सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा भले नहीं हुईं, लेकिन परीक्षाफल को लेकर परीक्षार्थियों में सुबह से ही उत्सुकता थी। सीआइसीएसई से संबद्ध बीपीएस पब्लिक स्कूल में दोपहर तीन बजे परीक्षाफल घोषित होते ही वहां पहुंचे मेधावी खुशी से उछल पड़े। टापर रहे परीक्षार्थी सफलता से खुश थे। वहीं उन्होंने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। आधा घंटे में ही पूरा परिणाम सामने आ गया। इस बार आइएससी में छात्रा अख्मा इरतिया 96.4 अंकों के साथ प्रथम रही हैं। वहीं इसी वर्मा 95.8 फीसद तथा सोनिया जैन ने 95 फीसद अंकों के साथ क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान पाया है। विकास यादव 93.8 तथा विजेता सक्सेना 90.6 फीसद अंक पाकर टाप फाइव में शामिल हुए हैं।

दूसरी ओर आइसीएसई में छात्रा अंजलि कुशवा 96.8 फीसद अंक पाकर टापर बनी हैं। दूसरे स्थान पर देवेंद्र 95.5, तीसरे स्थान पर करिश्मा 94 फीसद अंक पाकर रहीं। इसी क्रम में चौथा स्थान अंशिका यादव 93.16 तथा ऋषि शाक्य भी समान अंक पाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे हैं। इस बार शत फीसद परीक्षा परिणाम के साथ विद्यार्थियों का अंक फीसद भी बढ़ा है। परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रबंधक निदेशक डा. अशोक कुमार, उप प्रधानाचार्य एमके शर्मा, शिक्षक अभिषेक दुबे, अखिलेश शाक्य, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, अपर्णा शर्मा, गार्गी कुशवा, अमिता मिश्रा, गुरजोत सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश पुंढीर, अजय यादव, निकिता वासवानी आदि ने परीक्षार्थियों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

छात्राओं का रहा दबदबा

--------

परीक्षा परिणाम में छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा है। दोनों टापर छात्राएं रही हैं। वहीं औसत परीक्षाफल में भी छात्राओं का अंक फीसद बेहतर रहा है। खास बात यह है कि परीक्षार्थियों का अंक फीसद पिछले सालों की अपेक्षा बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी