अधिवक्ताओं ने की नवीनतम विधि व्यवस्थाओं पर चर्चा

अधिवक्ता परिषद ने आयोजित किया स्वाध्याय मंडल रिमांड के मामलों पर प्रस्तुत किए ज्ञानवर्धक तथ्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:13 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने की नवीनतम विधि व्यवस्थाओं पर चर्चा
अधिवक्ताओं ने की नवीनतम विधि व्यवस्थाओं पर चर्चा

जासं, एटा: अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई की कलक्ट्रेट के अधिवक्ता चैंबर पर बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने नवीनतम विधि व्यवस्थाओं पर चर्चा की। रिमांड के मामलों में ज्ञानवर्धक तथ्य प्रस्तुत किए गए।

स्वाध्याय मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक तिवारी व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रेशपाल सिंह राठौर ने धारा 167 एवं 309 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत पुलिस कस्टडी और न्यायिक हिरासत रिमांड के बारे में उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक तथ्यों के बारे में अधिवक्ताओं को अवगत कराया। वहीं उदय प्रताप सिंह व अध्यक्ष आदित्य मिश्रा द्वारा विभिन्न रिमांड में अंतर को समझाया। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं की बारीकियों को भलीभांति पालन कराना पुलिस व अदालत की जिम्मेदारी होती है। इसमें होने वाली खामी को उजागर करना चाहिए। महामंत्री हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने रिमांड के मामलों पर उच्चतम न्यायालय की नवीनतम विधि व्यवस्थाओं की जानकारी दी। गिरीश मिश्रा उदय प्रताप सिंह अमित जौहरी समेत काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी