प्रशासन बनाए ऐसा रोस्टर, न भीड़ हो और न जीविका प्रभावित हो

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जनता की समस्याओं पर जताई चिता आमजन की परेशानियां दूर करने को पदाधिकारी ने दिया ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:46 AM (IST)
प्रशासन बनाए ऐसा रोस्टर, न भीड़ हो और न जीविका प्रभावित हो
प्रशासन बनाए ऐसा रोस्टर, न भीड़ हो और न जीविका प्रभावित हो

जासं, एटा: कोरोना क‌र्फ्यू के चलते छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आमजनों को हो रही परेशानियों पर चिता जताते हुए शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इसमें प्रशासन से कहा कि ऐसा रोस्टर बनाया जाए, जिससे न किसी व्यक्ति की जीविका प्रभावित हो, न कोई भीड़ जुटे।

पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के इस लाकडाउन के कारण छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं व्यापारियों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। दवा, किराना व सब्जी, दूध आदि की दुकानें तो कुछ समय के लिए खुलती है, लेकिन अन्य जरूरतों के लिए लोग मोहताज हो जाते है। ऐसे में पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से ऐसा रोस्टर बनाने की मांग की। इसमें प्रत्येक प्रतिष्ठान खुल सके और लोगों को हर वस्तु मिल सके। किसी भी प्रकार की कोई भीड़ भी एकत्रित न हो सके।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला महामंत्री सुधीर वाष्र्णेय, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत वर्मा सर्राफ, राजकुमार भरत, अनुज जैन, सुधीर कुमार, मनीष जैन, दीपक वाष्र्णेय, विक्रम गुप्ता आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी