बंद दुकान में देसी शराब की 91 पेटी मिलीं

बागवाला क्षेत्र में गोला कुंआ चौराहे के पास स्थित नगला भोज निवासी रामबाबू की दुकान में छापा मारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:09 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:09 AM (IST)
बंद दुकान में देसी शराब की 91 पेटी मिलीं
बंद दुकान में देसी शराब की 91 पेटी मिलीं

एटा: आबकारी टीम और पुलिस ने बंद दुकान से देसी शराब के क्वार्टरों से भरीं 91 पेटी बरामद की हैं।

मंगलवार शाम आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ बागवाला क्षेत्र में गोला कुंआ चौराहे के पास स्थित नगला भोज निवासी रामबाबू की दुकान में छापा मारा। यहां देसी शराब के क्वार्टरों से भरीं 91 पेटी रखी मिलीं। आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान का मालिक रामबाबू काफी समय से अपनी बहन के पास दिल्ली में रह रहा है। पड़ोस में मौजूद शराब की दुकान मलावन क्षेत्र के ग्राम निगोह हसनपुर निवासी सुमन के नाम है। शराब की सप्लाई इस दुकान पर की जाती थी। एसओ बागवाला रामकेश राजपूत ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट रामबाबू और अनुज्ञापी सुमन के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम में नहीं हुई वृद्ध की हत्या की पुष्टि: मिरहची पुलिस द्वारा कुंए में मिले वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के छोटे पुत्र ने बड़े भाई और भतीजे पर पिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कुंए में फेंकने का आरोप लगाया था, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार को ग्राम लोधामई निवासी 95 वर्षीय गोपीचंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। स्वजन का कहना था कि वह मंगलवार सुबह छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। कुंए में गिरने से मौत हो गई। मृतक के छोटे पुत्र जसवीर ने बड़े भाई उदयवीर और भतीजे यशपाल पर हत्या का आरोप लगाया था। अधिवक्ता की पत्नी के निधन पर शोक: जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति ने शोकसभा कर रैवाड़ी मुहल्ला निवासी आदेश कुमार सक्सेना एड. की पत्नी कुसुम सक्सेना के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। इसमें संरक्षक प्रेमनरायन सक्सेना, अध्यक्ष रवींद्र सहाय एड., महामंत्री राजेश्वर सरन मोहित, मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सेना, प्रदीप बिसारिया, कर्णवीर सक्सेना, सतीश चंद्र सक्सेना, संजीव सक्सेना, दीनेश्वर सहाय, आलोक जौहरी, अनुपम जौहरी, अमित जौहरी, शशि किशोर सक्सेना, धर्मानंद कौशिल्यान, राकेश कुलश्रेष्ठ, हिमांशु कुलश्रेष्ठ, आशीष कुदेशिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी