कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक 81.45 फीसद मतदान

सकीट विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक 81

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:23 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:23 AM (IST)
कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक 81.45 फीसद मतदान
कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक 81.45 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, एटा : सकीट विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक 81.45 फीसद वोट डाले गए। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। पूर्व में प्रधान पद के प्रत्याशी का निधन हो गया था। इसके बाद मतदान हुआ है।

कुंवरपुर नगरिया में प्रधान पद के उम्मीदवार रामविलास कोरोना पाजिटिव थे। 16 अप्रैल को रामविलास का निधन हो गया था। इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया। उस समय छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बाद में पुन: नामांकन प्रक्रिया हुई, जिसमें मृतक प्रधान प्रत्याशी की पत्नी नन्ही देवी समेत छह प्रत्याशियों ने पुन: नामांकन किया, जिसके लिए मतदान की तिथि 9 मई निर्धारित की गई थी। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और सुबह 11 बजे तक 50.83 फीसद वोटिग हो चुकी थी, जबकि 1 बजे तक 65.7 फीसद वोट डाले जा चुके थे। 3 बजे तक 74.55 और 5 बजे तक 81.24 फीसद मतदान हुआ था। मतदान की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रही। जिला प्रशासन ने तीन मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई थी। खास बात यह रही कि बहुतायत में फोर्स की तैनाती की गई थी। मतदान के दौरान शिकवा-शिकायतों का दौर भी ज्यादा नहीं चला। हालांकि दो एजेंटों के बीच हल्का विवाद हुआ, लेकिन मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया गया। शाम तक निर्बाध रूप से वोट डाले जाते रहे और मतदान का अच्छा फीसद निकलकर सामने आया। इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखा गया। जिलाधिकारी डा. विभा चहल ने बताया कि कुंवरपुर नगरिया में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है और मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी