608 लोग अभी भी कोरोना की जांच रिपोर्ट के इंतजार में

एटा जनपद में 608 लोग ऐसे हैं जो बीमार हुए और कोरोना की जांच क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:40 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:40 AM (IST)
608 लोग अभी भी कोरोना की जांच रिपोर्ट के इंतजार में
608 लोग अभी भी कोरोना की जांच रिपोर्ट के इंतजार में

जागरण संवाददाता, एटा : एटा जनपद में 608 लोग ऐसे हैं, जो बीमार हुए और कोरोना की जांच कराई, लेकिन उन्हें रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई। इस कारण उनकी बेचैनी बढ़ रही है। आरटीपीसीआर जांच में हो रही देरी बेचैनी का सबब बनी हुई है।

जांच के सैंपल यहां से अलीगढ़, आगरा भेजे जा रहे हैं। पड़ोसी जनपद कासगंज में आरटीपीसीआर लैब खुल चुकी है, लेकिन एटा में अभी तक नहीं बन पाई। हालांकि शीघ्र लैब बनाए जाने की प्रशासन में चर्चाएं चल रहीं हैं, लेकिन धरातल पर काम नहीं दिखाई दे रहा। अगर एटा में लैब बन जाए तो जांच रिपोर्ट एक और दो दिन के भीतर मिल सकती है। तीन दिन पूर्व बागवाला के एल-2 अस्पताल में 28 वर्षीय एक युवक की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई कि उसने मौत से चार दिन पूर्व कोरोना का सैंपल दिया था। पांचवें दिन रिपोर्ट मिली, तब उसे पता चला कि कोरोना है। इलाज के लिए वह एल-2 अस्पताल पहुंचा, जहां कोरोना की पता चलने के तीन घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने में हो रही देरी के ऐसे ही भयावह परिणाम सामने आ रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिए ठोस कवायद की जरूरत है। एंटीजन किटों का टोटा है। इसलिए लोग आरटीपीसीआर जांच पर ही निर्भर हैं। एंटीजन किट का लाभ यह है कि लोगों को तत्काल पता चल जाता है कि उन्हें कोरोना है या नहीं। हालांकि सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी का कहना है कि हमारी कोशिश रहती है कि शीघ्र से शीघ्र जांच रिपोर्ट लोगों को मिले। आरटीपीसीआर लैब यहां बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी